वरुण धवन का बड़ा खुलासा
मुंबई: स्टार किड होने के बावजूद, एक्टर वरुण धवन ने काफी संघर्ष किया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह आज लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें अपनी पसंद की परियोजनाएं पाने में बाधाओं का सामना भी करना पड़ता है। मंगलवार को अपनी एक्शन से भरपूर सीरीज़ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान, वरुण ने एक बड़ा खुलासा किया।
वरुण ने बताया कि उन्होंने एक बार आदित्य चोपड़ा से उन्हें एक एक्शन फिल्म में कास्ट करने के लिए कहा था, लेकिन निर्माता ने यह कहते हुए मना कर दिया कि एक्टर अभी उस स्थिति में नहीं हैं। वरुण ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान, मुझे याद है कि मैं आदित्य चोपड़ा से मिला था। हम बैडमिंटन खेल रहे थे। वह और मनीष शर्मा उस समय टाइगर 3 बना रहे थे। मैंने उनसे पूछा था कि सर, आप युवा प्रतिभाओं के साथ एक एक्शन फिल्म क्यों नहीं बनाते। मैं लगातार उनका पीछा करता रहा।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर के नए हेयरकट ने फैंस को बना दिया दीवाना, वायरल हुई फोटोज
आदित्य चोपड़ा ने कहा था कि सुनो, मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि मैं तुम्हें अभी वह बजट नहीं दे सकता। तुम उस स्थिति में नहीं हो जहां मैं तुम्हें इतना बड़ा बजट दे सकूं। मैंने उन्हें मैसेज किया और पूछा कि बजट क्या है। उन्होंने मुझे एक आंकड़ा दिया और कहा कि यह एक्शन में कुछ बड़ा बनाने के लिए बजट है।वरुण ने ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के निर्माताओं को इस एक्शन-ओरिएंटेड प्रोजेक्ट को देने के लिए आभार व्यक्त किया।
जब सिटाडेल: हनी बनी में अभिनय करने का अवसर उनके दरवाजे पर आया, तो वरुण ने टीम से सबसे पहले जो सवाल पूछा, वह बजट था। मुझे याद है कि जब यह अवसर आया, तो मैंने राज और डीके और अमेज़न से भी बजट के बारे में पूछा क्योंकि मुझे आदित्य चोपड़ा (बजट के बारे में) से यह जानकारी मिल रही है। मैं अमेज़न, राज और डीके का वास्तव में आभारी हूं। वरुण ने कहा कि मुझे यह अवसर देने के लिए डीके का शुक्रिया। सिटाडेल: हनी बनी 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।