
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर हो चुकी है। 8 अगस्त को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी और इस इवेंट पर तापसी पन्नू के साथ एक हादसा हुआ, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दरअसल पैप्स उनके काफी करीब आ गए थे। ऐसे में तापसी पन्नू ने गुस्से में उनसे यह कहा कि ‘मेरे पर चढ़िए मत, इस तरह से आप मुझे डरा रहे हैं।’ इतना कहकर वह अपनी गाड़ी में चली जाती हैं। हालांकि वीडियोग्राफर ने अपनी हरकत के बाद तापसी से माफी भी मांगी है। क्योंकि वीडियो में वह भी साफ सुनाई दे रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद इस पर हंगामा मच गया है। दरअसल कुछ लोग तापसी के सपोर्ट में उतर आए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो तापसी पन्नू को ट्रोल भी कर रहे हैं। तापसी को ढंग से बात करने का तरीका समझते हुए भी यूजर नजर आ रहे हैं। जबकि कुछ यूजर का मानना है कि पैप्स की यह हरकत गलत है। किसी भी एक्टर या ऐक्ट्रेस के इतना करीब मत जाइए कि उसे अनकंफरटेबल फील होने लगे।
ये भी पढ़ें- ‘सिटाडेल 2’ में नए अवतार में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा, आंखों का बदला रूप
तापसी पन्नू की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विक्रांत मेस्सी और सनी कौशल उनके साथ नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई हसीन दिलरूबा का सीक्वल है और इसे दर्शकों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ जल्दी रिलीज होने वाली है, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।






