मुंबई: गोविंदा का फिल्मी सफर बेहतरीन रहा है, लेकिन इस समय वह फिल्म नहीं बल्कि खुद की ही बंदूक से गोली लगने की वजह से सुर्खियों में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोविंदा ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। जिसके बाद उन फिल्मों में बॉलीवुड के अन्य कलाकार नजर आए। उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान की ‘देवदास’, अनिल कपूर की ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और सनी देओल की ‘गदर’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
गोविंदा की फिल्में करियर की अगर बात करें तो उन्होंने सफल कॉमेडियन एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाई। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों को ठुकराया जिनकी वजह से वह अब भी बॉलीवुड के सुपरस्टार बने रह सकते थे। आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम।
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी के ‘ब्रा का साइज’ वाले बयान पर मचा गया था बवाल
देवदास
शाहरुख खान की फिल्म देवदास ने गोविंदा को चुन्नी बाबू का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन जब उन्होंने उसे रोल को ठुकरा दिया तो जैकी श्रॉफ चुन्नी बाबू की किरदार में नजर आए। शाहरुख खान की फिल्म देवदास में चुन्नी बाबू का किरदार अहम किरदार था, जिसे रिजेक्ट करना कहीं ना कहीं गोविंदा के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ।
चांदनी
श्रीदेवी की फिल्म चांदनी के लिए पहले गोविंदा को ही रोहित गुप्ता का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन गोविंदा ने जब यह रोल का ऑफर ठुकरा दिया तब उसमें श्रीदेवी के साथ ऋषि कपूर अहम भूमिका में नजर आए थे।
स्लमडॉग मिलेनियर
ऑस्कर जीतने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में अनिल कपूर ने कोई शो होस्ट प्रेम कुमार की भूमिका निभाई थी। जबकि पहले यह रोल गोविंदा को ऑफर किया गया था। लेकिन गोविंदा के ठुकराने के बाद यह रोल अनिल कपूर को मिला और फिल्म ऑस्कर अवार्ड जीतने में कामयाब रही।
गदर
सनी देओल की फिल्म गदर भी पहले गोविंदा का ऑफर हुई थी, लेकिन गोविंदा के ऑफर ठुकराने के बाद फिल्म सनी देओल की झोली में गई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ इतिहास बनाया बल्कि उसके सीक्वल ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।
ताल
इन फिल्मों के अलावा अनिल कपूर और अक्षय खन्ना की फिल्म ताल में भी गोविंदा को अहम किरदार निभाने का ऑफर मिला था। लेकिन गोविंदा ने उस फिल्म के लिए भी मिले ऑफर को ठुकरा दिया था। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि गोविंदा ने जिन फिल्मों को ठुकराया अगर वह उन फिल्मों का हिस्सा होते तो वह अब भी बॉलीवुड के सुपरस्टारों की लिस्ट में शामिल होते।