विजय दिवस पर बड़ा धमाका, ‘बॉर्डर 2’ का दमदार टीजर होगा रिलीज
Border 2 Teaser: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार वार फिल्मों में से एक ‘बॉर्डर’ के सीक्वल को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। अब मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि ‘बॉर्डर 2’ का टीजर 16 दिसंबर, विजय दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही इस मूवी को लेकर नई जानकारी के साथ एक ताज़ा पोस्टर भी दर्शकों के सामने लाया गया है। पोस्टर में फिल्म के चारों मुख्य कलाकार सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी एक साथ सेना की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की उत्सुकता कई गुना बढ़ गई है, क्योंकि यह पहली बार है जब सभी मुख्य किरदार एक फ्रेम में दिखाई दिए हैं।
इससे पहले मेकर्स ने अलग-अलग चार किरदारों के पोस्टर जारी किए थे, जिन्हें दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। अब एक साथ चारों की झलक मिलने पर फिल्म को लेकर हाइप और भी बढ़ गई है। दर्शक बेसब्री से उस वॉर ड्रामा की तरफ देख रहे हैं, जिसे भारतीय सिनेमा में आज भी एक माइलस्टोन माना जाता है।
‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सेकेंड पार्ट है। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित थी। पहले भाग में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ और राइमा सेन जैसे कलाकार थे। अब 29 साल बाद इसका सीक्वल नए कास्ट और नए नैरेटिव के साथ आ रहा है। हालांकि ‘बॉर्डर 2’ की कहानी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अटकलें हैं कि इसमें भी 1971 युद्ध के किसी अनकहे अध्याय को दिखाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- अक्षय खन्ना बने न्यू बॉबी देओल, धुरंधर में जमाल कुदु वाला तूफान बलोची फ्लिपराची लौटा
फिल्म की चर्चा सिर्फ इसकी स्टारकास्ट और सीक्वल को लेकर ही नहीं है, बल्कि इसके आइकॉनिक गाने ‘संदेसे आते हैं’ के रीक्रिएशन को लेकर भी है। बताया जा रहा है कि इस बार यह गाना सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा मिलकर गाएंगे, जबकि संगीतकार मिथुन इसे नए अंदाज में कंपोज कर रहे हैं। फैंस इस गाने की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर लॉन्च होते ही फिल्म की चर्चा और भी तेज होने की उम्मीद है।