मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर ठग लोगों से लूट रहे हैं पैसे, इस बात की जानकारी जैसे ही सिद्धार्थ मल्होत्रा को लगी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। जिसमें नोट लिखा हुआ है और उन्होंने इस नोट के माध्यम से अपने फैंस को आगाह किया है कि वह इस तरह के फर्जीवाड़े से दूर रहें। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैन पेज स्कैम के बारे में फैंस को आगाह किया है।
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में एक नोट साझा की है। जिसमे लिखा हुआ है मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि कुछ फ्रॉड एक्टिविटी और स्कैम सोशल मीडिया पर मेरे नाम से चलाया जा रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि मैं मेरी फैमिली और मेरे समर्थक लोगों से पैसा मांग रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि ना ही मैं, ना ही मेरे परिवार का कोई सदस्य और ना ही मेरा कोई समर्थक सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधि में लिप्त है। अगर आपके संपर्क में कोई भी ऐसा फर्जीवाड़ा आता है तो उसके लिए शिकायत करें और किसी भी तरह की झूठी इंफॉर्मेशन को स्प्रेड ना करें। मेरे फैंस ही मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं। आपका भरोसा और आपकी सुरक्षा मेरे लिए सर्वोपरि है। बिग लव एंड हग।
ऐसे में कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा में उनके नाम पर चल रही ठगी को लेकर अपने फैंस को आगाह कर दिया है। इस पोस्ट के बाद फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और उनके लिए लोगों के मन में रिस्पेक्ट बढ़ गई है ऐसा कमेंट्स में कहा जा रहा है।