
(फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी जन्म 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में एक शिया परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस के पिता कैफी आजमी एक भारतीय कवि और मां शौकत आजमी पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन की मंच एक्ट्रेस थी। एक्ट्रेस ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।
शबाना ने साल 1973 में पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग का कोर्स किया था। शबाना ने फिल्म ‘मासूम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी है। शबाना अपनी फिल्मों के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती थी। शबाना के 74वें जन्मदिन के मौके पर जानें एक्ट्रेस की लव स्टोरी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
जावेद अख्तर साल 1970 में शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी से लिखने की कला सीखते थे। उन्हें अपनी लिखी हुई कविताएं दिखाते थे और सलाह लिया करते थे। जब जावेद एक्ट्रेस के घर जाया करते थे जब दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। ऐसे में शबाना को लेकर जावेद और उनकी पत्नी हिना ईरानी के बीच दरार आना शुरू हो गया था। कुछ सालों बाद हिना खुद ही परेशान होकर जावेद को तलाक दे दिया। जावेद और हिना के दो बच्चे हैं, जिनका नाम जोया अख्तर और फरहान अख्तर हैं।
शबाना आजमी और जावेद के रिश्ते से एक्ट्रेस के पिता पिता कैफी आजमी खुश नहीं थे। उन्हें लगता था कि शबाना की वजह से जावेद और हनी के बीच दरार आई है। वह नहीं चाहते थे कि शबाना एक ऐसी व्यक्ति से शादी करे जो पहले से शादीशुदा है। लेकिन 1978 में पहली बीबी से तलाक के बाद कैफी आजमी बेटी की शादी के लिए तैयार हो गए। इस तरह छह साल के लंबे रिश्ते के बाद 1984 में मुस्लिम रीति-रिवाज से शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने शादी कर ली।






