फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 को उत्तराखंड के मसूरी में हुआ था। सायरा बानो आज 80वां जन्मदिन मना रही हैं। सायरा बानो की मां बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस नसीम बानो थी। सायरा महज 16 साल की उम्र में ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सायरा को अभिनय के साथ नृत्य में भी रुचि था। एक्ट्रेस के पास कथक और भरत नाट्यम का भी पूरा ज्ञान हैं।
ये भी पढ़ें- स्त्री-2 ने 7वें दिन की बंपर कमाई, वर्ल्डवाइड पर पार किया 400 करोड़ रूपये का आकड़ा
सायरा ने अभिनय करके लोगों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वो एक्टिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं। एक्ट्रेस फिल्मों में भी अपना डांस दिखा चुकी हैं। सायरा बानो साल 1961 में आई फिल्म जंगली में मुख्य किरदार में नजर आई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ शम्मी कपूर भी थे। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।
साल 1968 की फिल्म पड़ोसन से सायरा काफी पॉपुलर हो गई। सायरा ने दिलीप कुमार के साथ सगीना, गोपी, बैराग जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में सायरा और दिलीप कुमार एक दूसरे के करीब आए थे। 22 साल की उम्र में सायरा बानो ने 11 अक्टूबर 1966 को अभिनेता दिलीप कुमार से शादी की। उस वक्त दिलीप कुमार 44 साल के थे।
सायरा ने शादी के बाद अपना सारा जीवन दिलीप कुमार को ही समर्पित कर दिया। वह दिलीप कुमार के हर दुख सुख में साए की तरह उनके साथ रहती थीं। हालांकि, ये साथ ज्यादा सालों तक नहीं रहा, 7 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार का निधन हो गया। सायरा अपने पति दिलीप साहब से बेहद प्यार करती थी। दिलीप कुमार का जब निधन हुआ था तब सायरा बानो सेबुध हो गई थी। वह बार-बार दिलीप साहब की डेड बॉडी से लिपटकर रो रही थी।
ये भी पढ़ें- नरेशी मीणा नें केबीसी सीजन 16 में 1 करोड़ रुपये का सवाल किया हल
सायरा बानो की फिल्मों की लिस्ट में कई सफल फिल्में शामिल हैं। जिसमें शादी, अप्रैल फूल, आई मिलन की बेला, आओ प्यार करें, ये जिंदगी कितनी हसीन है, शागिर्द, दीवाना, प्यार मोहब्बत, झुक गया आसमान, पूरब और पश्चिम, विक्टोरिया नंबर 203, बलिदान, दामन और आग, रेशम की डोरी, ज़मीर, साजिश, कोई जीता कोई हारा, नेहले पे देहला, हेरा फेरी, देश द्रोही और फैसला हैं।