Yudhra की शूटिंग के बीच मालविका मोहनन ने क्यों मारा सिद्धांत चतुर्वेदी को थप्पड़? (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म “युध्रा” एक्शन जॉनर को बदलने के लिए तैयार है, जो इसके एक्शन से भरपूर ट्रेलर की रिलीज के बाद साफ है। ट्रेलर ने फिल्म की रिलीज के लिए एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है, वहीं मेकर्स ने अब फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग “साथिया” को रिलीज कर दिया है, जो एक रोमांटिक ट्रैक है जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के बीच दिलकश केमिस्ट्री दिखाई गई है।
यह फिल्म एक स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर है, लेकिन यह रोमांटिक ट्रैक एक खूबसूरत एहसास जोड़ता है, जो यह साफ करता है कि यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनर होने वाली है। शंकर एहसान लॉय द्वारा कंपोज, साथिया को प्रतिभा सिंह बघेल और विशाल मिश्रा ने खूबसूरती से गाया है। गीत के बोल महान गायक जावेद अख्तर ने लिखे हैं। रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस और रवि उदयवार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘युध्रा’ 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला को विदेश में मिला था ‘इंडियन बॉय’ का खिताब
कुछ समय पहले ही युध्रा फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसमें एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस मालविका मोहनन एवं भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म एक्शन से भरपूर है ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए यह फिल्म बड़ी फिल्म साबित होने वाली है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की रिलीज होने के बाद फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब होती है या नहीं।