सिद्धार्थ शुक्ला को विदेश में मिला था 'इंडियन बॉय' का खिताब

By - Anil Omprakash

Image Source: Instagram

इंडियन बॉय

टर्की में हुए 'वर्ल्ड बेस्ट मॉडल' कॉन्टेस्ट में सिद्धार्थ ने इतिहास रचा था।

सिड ने रचा इतिहास

सिड ने टर्की में आयोजित 2005 में 'बेस्ट मॉडल ऑफ द वर्ल्ड' का खिताब जीता था।

बेस्ट मॉडल ऑफ द वर्ल्ड

सिड ने एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप के 40 कंटेस्टेंट्स को धूल चटा दी थी।

ऐसे जीता खिताब

सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन फैंस ने उन्हें यादों में जिन्दा रखा है।

मर के हुए अमर

सिद्धार्थ ने अपने दम पर जो कुछ किया उसी की वजह से वो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

अपने दम पर किया काम

सिद्धार्थ उनमें से रहे जिन्होंने अपने हर किरदार को दिल से निभाया।

दिल से निभाया किरदार

सिद्धार्थ बचपन से देश का नाम रोशन करने का ख्वाब देखा करते थे।

देखा बड़ा सपना

बिग बॉस ने उनकी फैन फॉलोविंग को आसमान पर पहुंचा दिया।

फिर मिली शोहरत

मनोरंजन की खबरें