मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में है। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर कुछ तस्वीरें वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपनी बेटी राहा के नाम का टैटू बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही रणबीर कपूर का न्यू लुक भी सामने आया है।
सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसमें वह ब्लैक रोब पहले नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपनी गर्दन पर बेटी राहा के नाम का टैटू बनवाया है। आलिम हकीम ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा कि मुझे हमेशा हेयरकट के बाद तस्वीरें क्लिक करना पसंद है। शायद हेयरड्रेसिंग के अलावा मेरे कई और शौक हैं, जैसे फोटोग्राफी, इंटीरियर डिजाइनिंग और भी बहुत कुछ… कला और ग्लैमर से जुड़ी कोई भी चीज़ मुझे आकर्षित करती है।
आलिम हकीम के पोस्ट पर यूजर्स तेजी से कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वाह रणबीर कपूर कितना हॉट और हैंडसम है। सबसे हैंडसम सुपरस्टार रणबीर है। दूसरे यूजर ने लिखा कि रणबीर की हॉटनेस देख कर रो पड़ी कैटरीना और दीपिका भी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आलिम भाई हेयर स्टाइल छोड़ो आप तो फोटोग्राफी में डब्बू भाई को कम्पटीशन दो।
रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह ग्रे कैरेक्टर प्ले करेंगे। इस फिल्म में रणबीर की वाइफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी नजर आएगी। इसके अलावा नितेश के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे। हाल ही में ‘रामायण’ के सेट से शुक्रवार को रणबीर कपूर और साई पल्लवी का लुक लीक हो गया था। लीक हुई तस्वीरों में एक्टर को भगवान राम और एक्ट्रेस को मां सीता के अवतार में देखा गया था।
रामायण के अलावा रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के सीक्वल एनिमल पार्क में डबल रोल में दिखाई देंगे। वह अबरार के छोटे भाई अजीज और रणविजय की भूमिका में नजर आएंगे। एक्टर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था। इसके बाद से अब फैंस को फिल्म के सीक्वल का इंतजार है।