मुंबई: देश के बहुचर्चित मंदिरों में से एक तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी पाए जाने का मामला सामने आने के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है। इस मामले पर पवन कल्याण और प्रकाश राज के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। आइए जानते हैं इस मामले पर किसने क्या कहा है।
कुछ समय पहले पवन कल्याण ने तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने की घटना पर गुस्सा जाहिर किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि वह इससे बेहद दुखी हैं और अब उन्हें ऐसा लगता है कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए देशभर में एक राष्ट्रीय स्तर पर धर्म रक्षा बोर्ड बनाया जाना चाहिए। उनके इसी बयान पर प्रकाश राज ने रिएक्ट किया और लिखा डियर पवन कल्याण यह मामला उस राज्य का है, जहां आप डिप्टी सीएम है। प्लीज जांच करिए। दोषियों का पता लगाइए और कड़ी कार्रवाई करें। इस मुद्दे को संवेदनशील क्यों बना रहे हैं। देश में पहले से ही बहुत सांप्रदायिक तनाव है।
Dear @PawanKalyan …It has happened in a state where you are a DCM .. Please Investigate ..Find out the Culprits and take stringent action. Why are you spreading apprehensions and blowing up the issue Nationally … We have enough Communal tensions in the Country. (Thanks to your… https://t.co/SasAjeQV4l — Prakash Raj (@prakashraaj) September 20, 2024
ये भी पढ़ें- विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का गाना मेरे महबूब वायरल
प्रकाश राज की टिप्पणी सामने आने के बाद आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और अभिनेता रह चुके पवन कल्याण भड़क उठे और उन्होंने भी एक बयान जारी किया, कनक दुर्गा मंदिर में शुद्धिकरण अनुष्ठान के बाद पवन कल्याण ने मीडिया से बातचीत की और बोला- कि मुझे क्यों इस मुद्दे पर नहीं बोलना चाहिए। प्रकाश राज गारु आपको सबक सिखाना होगा। मैं आपका सम्मान करता हूं। एक्टर ने आगे कहा कि यह सिर्फ प्रकाश राज नहीं बल्कि वह सभी लोग हैं जो धर्मनिरपेक्षता के नाम पर बात करते हैं। आप भटक सकते हैं। मैं आपको बता दूं कि हम बेहद आहत हैं। हमारी भावनाओं का मजाक मत बनाओ। यह आपके लिए मजेदार हो सकता है लेकिन हमारे लिए नहीं हम गहरी पीड़ा में है। कभी मत भूलना, सनातन धर्म के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचना।
Vijayawada: Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan says, “I am addressing the sanctity of Hinduism and issues like food adulteration. Why should I not speak about these matters? I respect you Prakash Raj, and when it comes to secularism, it must be mutual. I do not understand why… pic.twitter.com/AQC0uOfCRC — ANI (@ANI) September 24, 2024
वहीं पवन कल्याण के इस बयान पर प्रकाश राज ने फिर रिएक्ट किया और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा पवन कल्याण गारु, मैंने आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी, मैंने जो कहा और आपने जो गलत अर्थ निकाला उसे देखकर मैं हैरान हूं। मैं विदेश में शूटिंग कर रहा हूं। आपके सवालों का उत्तर देने के लिए मैं वापस आऊंगा। अगर आप मेरे पहले किए गए ट्वीट को देख सकें और समझ सकें, तो आपका आभारी रहूंगा।
Dear @PawanKalyan garu..i saw your press meet.. what i have said and what you have misinterpreted is surprising.. im shooting abroad. Will come back to reply your questions.. meanwhile i would appreciate if you can go through my tweet earlier and understand #justasking pic.twitter.com/zP3Z5EfqDa — Prakash Raj (@prakashraaj) September 24, 2024
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अब यह मामला धीरे-धीरे राष्ट्रीय मुद्दा बनता जा रहा है। दो अभिनेता जिनमें से एक मौजूदा डिप्टी सीएम है, आमने-सामने की जुबानी जंग में एक दूसरे के खिलाफ हल्ला बोलते हुए नजर आए हैं। अब देखना यह होगा कि यह मामला आगे कहां तक जाता है।