मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते सीरीज और फिल्मों की धूम मचने वाली है। जिसे वीकेंड पर आप घर बैठे इंजॉय कर सकते हैं। अनन्य पांडे की कॉमेडी सीरीज ‘कॉल मी बे’ से लेकर ‘तनाव 2 ‘ तक एक्शन थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन सी सीरीज और फिल्में किस प्लेटफार्म पर कब रिलीज होगी।
कॉल मी बे (प्राइम वीडियो)
अनन्य पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ बेला चौधरी की कहानी पर आधारित है। जिसमें साउथ दिल्ली की एक लड़की की दुनिया तब पलट जाती है, जब उसका अमीर परिवार एक घटना के बाद उसे त्याग देता है। यह वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर 6 सितंबर 2024 को रिलीज हो रही है।
तनाव 2 (सोनीलिव)
तनाव नाम की वेब सीरीज ने सोनीलिव पर जबरदस्त धमाल मचाया था। अब उसका दूसरा सीजन 6 सितंबर को रिलीज होने वाला है। ऐसे में जो तनाव वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे, अब वह घर बैठे इस वीकेंड उसका लुत्फ़ उठा सकते हैं।
किल (हॉटस्टार)
डिजनी हॉटस्टार पर किल नाम की एक वेब सीरीज 6 सितंबर को ही रिलीज हो रही है। जिसकी कहानी अमृत राठौर नाम के सेना के कमांडर के इर्द-गिर्द घूमती है। जो अपनी गर्लफ्रेंड तूलिका की तय शादी रोकने के लिए दिल्ली वाली ट्रेन में चढ़ता है।
विस्फोट (जियो सिनेमा)
विस्फोट फिल्म क्राईम थ्रिलर है जो दो परिवारों की कहानी पर आधारित है। जिसमें एक मुंबई की झोपड़पट्टी में रहता है तो दूसरा ऊंची इमारत में, लेकिन दोनों के रास्ते एक दिन एक साथ जुड़ जाते हैं। इस फिल्म में फरदीन खान और रितेश देशमुख के अलावा क्रिस्टल डिसूजा और प्रिया बापट अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म जियो सिनेमा पर 6 सितंबर को रिलीज होगी।