मुंबई: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दहशत महाराष्ट्र के सियासत में साफ नजर आ रही है। अब यह भी कयास लगाया जाना शुरू हो गया है कि इस गैंग का अगला टारगेट कौन होगा। क्या पुलिस गैंग के अगले टारगेट को पता करने की कोशिश में लगी है या नहीं, इस पर भी सवाल किया जा रहा है। आइए जानते हैं लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में किसका नाम है।
लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है लेकिन उसके इशारे पर फायरिंग और हत्या की घटनाएं तेज हो गई हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में इस गैंग के सिंडिकेट का टेरर देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने कई मामलों पर लॉरेंस बिश्नोई पर शिकंजा कसा हुआ है। एनआईए की पूछताछ में खुद लॉरेंस बिश्नोई ने अपने पांच टारगेट का नाम बताया था, जबकि अब एक और नया नाम मुनव्वर फारुकी का भी जुड़ गया है। पांच नाम इस प्रकार हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: मेनका गांधी की वजह से गधे को मिली आजादी
सलमान खान बॉलीवुड स्टार हैं और काला हिरण हत्या के मामले में बिश्नोई गैंग उनसे नाराज है। वहीं शगुनप्रीत की अगर बात की जाए तो वह सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर हैं, जिसने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी की हत्या में शूटर को पनाह दी थी। वहीं मनदीप धालीवाल गैंगस्टर है जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का विरोधी भी है, कौशल चौधरी भी इसी गैंग से जुड़ा हुआ है और यह पांच लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर हैं। इस बात का खुलासा खुद लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने किया था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की रडार पर मुनव्वर फारूकी भी हैं, क्योंकि बीते दिनों जब मुनव्वर फारूकी एक आयोजन के दौरान दिल्ली पहुंचे थे, तो जिस होटल में वह रुके थे वहां पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर भी रुके हुए थे। दिल्ली पुलिस का अंदाजा है कि शूटर मुनव्वर फारूकी पर फायरिंग करने और उनके हत्या के इरादे से वहां पहुंचे थे। लेकिन पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मुनव्वर फारूकी शूटर से बचने में कामयाब रहे हैं, लेकिन वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर हैं, ऐसा पुलिस का मानना है।