मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा फरदीन खान के साथ ‘विस्फोट’ नाम की फिल्म में नजर आई। इस फिल्म में उन्होंने खुद से 16 साल बड़े फरदीन खान के साथ इंटीमेट सीन भी किया है। इस इंटीमेट सीन को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। अब एक्ट्रेस ने बताया कि उनका अनुभव इस सीन को लेकर कैसा था। चलिए जानते हैं ऐक्ट्रेस ने सीन के फिल्मांकन में पैदा हुई सिचुएशन के बारे में क्या कहा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत करते हुए नजर आई। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘विस्फोट’ में फरदीन खान के साथ किए गए इंटीमेट सीन पर बात की और बताया कि इस सीन को फिल्माने के लिए फरदीन खान ने उनकी काफी मदद की थी। दरअसल सीन से पहले वह डिस्कंफरटेबल महसूस कर रही थी। लेकिन फरदीन खान ने उनकी इस मुश्किल को दूर किया। उन्होंने कहा कि वह इंटीमेट सीन बेहद अच्छे से शूट किया गया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि क्रिस्टल डिसूजा फरदीन खान की तारीफ करते हुए नजर आई हैं।
ये भी पढ़ें- मल्लिका शेरावत को ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में कैसे मिला रोल
इंटरव्यू के दौरान क्रिस्टल डिसूजा यह कहा कि इंटीमेट सीन किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं होता। लेकिन अगर सह कलाकार मदद करने वाला साबित होता है तो फिर वह सीन आसान हो जाता है। क्रिस्टल डिसूजा ने फरदीन खान को जेंटलमैन बताया और कहा कि वह पेशेवर कलाकार हैं। जिसकी वजह से इंटीमेट सीन को फिल्माना आसान हो गया था। आपको बता दें कि फिलहाल क्रिस्टल डिसूजा और फरदीन खान इंटिमेट सीन को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।