सामंथा प्रभु को मिला वुमन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार यानि IIFA अवार्ड का नया संस्करण 27 सितंबर से 29 सितंबर तक अरब शहर में आयोजित किया गया है। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड सिनेमा के सबसे चमकते सितारे एक ही छत के नीचे नजर आए। साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस सामंथा प्रभु को IIFA उत्सव 2024 में दिग्गज ‘वुमन ऑफ द ईयर इन इंडियन सिनेमा’ से सम्मानित किया गया।
IIFA उत्सव के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में प्रशंसक देख सकते हैं कि कैसे सामंथा कौशल से अपना पुरस्कार स्वीकार करती हैं, जिसमें उद्योग में उनकी सफलता और लोकप्रियता को दर्शाया गया है। इस कार्यक्रम के लिए सामंथा ने फैशन के मामले में एक शानदार हरे रंग की चमकदार ड्रेस पहनी थी। वहीं साउथ सिनेमा के स्टार नानी को अपनी तेलुगु फिल्म दशहरा के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म हो गई थी फ्लॉप, संजय लीला भंसाली के ‘ब्लैक’ को किया असिस्ट
तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत IIFA उत्सव से हुई, जो दक्षिणी फिल्म उद्योगों- तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ को समर्पित एक कार्यक्रम है। दूसरे दिन शाहरुख खान, विक्की कौशल और करण जौहर जैसे सितारे आईफा अवॉर्ड नाइट में अपनी मेजबानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए मंच पर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि दूसरे दिन रेखा लंबे समय के बाद आईफा के मंच पर वापसी करेंगी।
शाहिद कपूर, कृति सनोन, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और विक्की भी अपनी परफॉर्मेंस से इस भव्य नाइट में चार चांद लगाएंगे। आईफा 2024 का समापन 29 सितंबर को विशेष, केवल आमंत्रण वाले आईफा रॉक्स के साथ होगा। हनी सिंह, शिल्पा राव और शंकर-एहसान-लॉय जैसे कलाकार दर्शकों के लिए लाइव परफॉर्म करेंगे।
ये भी पढ़ें- बर्थ एनिवर्सरी: लता मंगेशकर को पतली आवाज की वजह से कर दिया था रिजेक्ट