मुंबई: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ की कहानी 24 दिसंबर 1999 के कंधार हाईजैक पर आधारित है। वेब सीरीज बनाने के लिए अनुभव सिन्हा ने काफी रिसर्च की थी और अब उन्होंने बड़ा खुलासा किया है कि फ्यूल की कमी के कारण पायलट को अमृतसर से लाहौर तक जाने के लिए 200 फीट की ऊंचाई पर प्लेन उड़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं पायलट के गले पर अब तक गन पॉइंट का निशान है। आइए जानते हैं अनुभव सिन्हा ने वेब सीरीज बनाने के दौरान कंधार हाईजैक से जुड़ी जानकारी के अपने अनुभव को साझा करते हुए क्या कुछ कहा है।
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही कंधार हाईजैक की वेब सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल यह वेब सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है। ऐसे में दर्शकों की दिलचस्पी इसको लेकर बढ़ी हुई थी और अब यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इंटरव्यू के दौरान अनुभव ने वेब सीरीज बनाने के अपने अनुभव और रिसर्च से मिली जानकारी को साझा किया है। अनुभव सिन्हा ने बताया कि हाईजैक विमान के पायलट देवी शरण के गले पर आज भी गन पॉइंट का निशान मौजूद है। ऐसे में उसे खौफनाक मंजर की दहशत का अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसका उन्होंने सामना किया था।
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘जोकर 2’ भारत में दो दिन पहले होगी रिलीज
इतना ही नहीं इंटरव्यू के दौरान अनुभव ने यह भी बताया कि फ्यूल की कमी के कारण अमृतसर से लाहौर तक हाईजैक किए गए विमान को 200 फीट की ऊंचाई पर उड़ने के लिए पायलट को मजबूर होना पड़ा था। वेब सीरीज में सत्ता की कमी को भी उजागर किया गया है। ऐसे में यह वेब सीरीज दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरने वाली है, यह कहा जा सकता है। वेब सीरीज देखने के बाद कंधार हाईजैक से जुड़ी कई अनकही बातें लोगों को पता चलेगी।
कंधार हाईजैक से जुड़ी वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें अहम भूमिका में विजय वर्मा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, मनोज पाहवा आदित्य शर्मा, कुमुद मिश्रा और यशपाल शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में दिया मिर्जा भी काफी समय के बाद किसी बड़े प्रोजेक्ट में वापसी करते हुए दिखाई दी हैं।