मुंबई: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ में घटनाओं को सही तरह से नहीं दिखाया गया है। हाईजैक के वक्त विमान में हुई घटनाओं को सीरीज में तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। यह कहना है तत्कालीन केबिन क्रू अनिल शर्मा का, आईए जानते हैं उन्होंने सीरीज में किन-किन गलतियों को गिनवाया है।
1999 में हाईजैक हुए विमान के केबिन क्रू चीफ रहे अनिल शर्मा ने बरखा दत्त से बातचीत के दौरान बताया कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ में एक दो नहीं बल्कि कई गलतियां हैं। उन्होंने इस शो को निराशाजनक और फनी बताया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अनुभव सिन्हा ने सीरीज बनाने में कहीं कसर छोड़ दी है। जिसकी वजह से सीरीज को लेकर इतनी फजीहत हो रही है।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी और महेश बाबू ने दिखाई दरियादिली
जानिए ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ में है कौन-कौन सी गलती
1) वेब सीरीज को बनाने के लिए दो किताबों का रिफरेंस लिया गया है। जिनमें से एक किताब खुद अनिल शर्मा ने लिखी हुई है। लेकिन अनिल शर्मा का यह कहना है कि अनुभव सिन्हा ने किताब में ही लिखी गए तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है और जहां गंभीरता वाले तथ्य हैं वहां वेब सीरीज में घटना सामान्य नजर आ रही है।
2) आतंकवादियों को बहुत हल्के में दिखाया गया है जबकि वह बेहद खूंखार थे।
3) अनिल शर्मा ने यह भी बताया कि सीरीज में सबसे बड़ी फेक्चुअल गलती यह है कि आतंकवादियों ने लड़कियों के साथ बिल्कुल धक्का मुक्की नहीं की थी। जबकि सीरीज में क्रू के साथ मारपीट होते हुए दिखाया गया है। अनिल शर्मा ने सवाल पूछा है कि मेकर्स फ्लाइट में ऐसा होते हुए कैसे दिखा सकते हैं।
4) आतंकवादी और भारतीय सरकार के नुमाइंदों के बीच जो नेगोशिएशन है उसको भी बहुत हल्के तौर पर वेब सीरीज में दिखाया गया है जबकि अजीत डोभाल और बाकी सदस्य आतंकवादियों से बात करते समय बेहद गंभीर थे।
तो कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की सीरीज में कई बड़ी गलतियां रही हैं। इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से आलोचना भी हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा भी वर्ग है जो सीरीज बनाने के लिए और तथ्यों को उजागर करने के लिए अनुभव सिन्हा की तारीफ भी कर रहा है।