वाड़ी में भाजपा की जीत (सौजन्य-नवभारत)
BJP wins in Wadi: नप चुनाव का मतगणना रविवार की सुबह 10 बजे वाड़ी सभागृह में प्रारंभ हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी वंदना सारंगपत्ते व सहायक चुनाव अधिकारी डॉ. ऋचा धाबर्डे के मार्गदर्शन में तथा उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों के समक्ष इवीएम मशीन को प्रभाग क्र. 1 से मतगणना शुरू हुई। प्रारंभ में मतपत्रिका की गिनती की गई। लगभग 4 बजे सभी 13 प्रभागों की मतगणना पूर्ण की गई।
अंतिम मतगणना पश्चात भाजपा के उम्मीदवार नरेश चरडे ने 16601 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस राकां के उम्मीदवार प्रेम झाडे को 10659 वोटों से पराजित किया। उन्होंने प्रारंभ से ही बढ़त बना ली थी। झाडे को 5942 वोट हासिल हुये। बसपा के दिनेश बनसोड 3981 वोट प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।
नगराध्यक्ष पद के लिए अन्य उम्मीदवार भीम सेना के सिद्धार्थ खोब्रागडे को 657, वंचित आघाड़ी के राजेश जंगले को 2897, राष्ट्रवादी अजित गुट के एड. गौरीशंकर रावत को 884, शिंदे शिवसेना गुट के प्रत्याशी रवी त्रिपाठी को 552 और नोटा को 268 वोट हासिल हुए। इस चुनाव में प्रभाग क्र. 1 से बीजेपी की संगीता गुरूदास बावने 1029 वोट, राष्ट्रवादी शरद पवार गुट प्रत्याशी दिलीप दोरखंडे 885, प्रभाग क्र. 2 से राष्ट्रवादी शरद पवार गुट की अंकिता कापसे 807, राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के श्याम मंडपे 911, प्रभाग क्र. 3 से बीजेपी के संदीप चरडे 891 विजयी हुए।
यह भी पढ़ें – बावनकुले का ‘चक्रव्यूह’ कामयाब! विपक्ष चारों खाने चित, BJP ने बदल दिया जिले का राजनीतिक नक्शा
भाजपा की कांचन उईके 1042, वार्ड क्र. 4 से शिवसेना उबाठा के हर्षल काकडे 1157, भाजपा की कल्पना सगदेव 1042, प्रभाग क्र. 5 से भाजपा की ज्योती भोरकर 942 तथा आनंद बाबू कदम 956, प्रभाग क्र. 6 से भाजपा के केशव बांद्रे 763 तथा मनोरमा येवले 996, प्रभाग क्र. 7 से भाजपा के विजय मेंढे 984, तो निर्दलयी उम्मीदवार पूर्वा काकडे 642, प्रभाग क्र. 8 से भाजपा की लिलाबाई रहांगडाले 1324 तथा कमल कनोजे 1137, प्रभाग क्र. 9 से भाजपा की रेखा रोडे 1528 विजयी हुए।
निर्दलीय राजेश थोराणे 1378, प्रभाग क्र. 10 से भाजपा की किरण लांजेवार 758 तथा सरिता यादव 778, प्रभाग क्र. 11 से कांग्रेस के आशिष पाटिल 906, भाजपा की सविता इसाल 717, प्रभाग क्र. 12 से वंचित बहुजन आघाडी की सुनीता मेश्राम 908, भाजपा के दिनेश कोचे 1067, प्रभाग क्र. 13 से वंचित बहुजन आघाडी की शितल नंदागवली 771, वंचित बहुजन आघाडी के राजेश जंगले 943 तथा भाजपा की दिव्या तिरपुडे 814 वोट लेकर विजयी घोषित की गई।