Farah Khan Celebrates Aditi Rao Hydari And Siddharth Wedding With Rajkummar Rao
अदिति-सिद्धार्थ की शादी की दावत में अलग लुक में दिखे राजकुमार राव, फराह खान ने दी थी पार्टी
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी की दावत में बिल्कुल अलग अंदाज में राजकुमार राव नजर आए हैं। फराह खान ने अपने घर पर न्यूली वेड कपल की शादी की पार्टी रखी थी। इस दावत में हुमा कुरैशी, साकिब सलीम और जावेद अख्तर भी नजर आ रहे हैं।
मुंबई: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। हनीमून से लौटा जोड़ा मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा, जिन्हें फराह खान में अपने घर बुलाया और दावत दी। शादी के बाद की इस दावत में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम और जावेद अख्तर शरीक होते हुए नजर आए हैं। इस दौरान राजकुमार राव बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे थे। उनका लुक बदला हुआ था।
अदिति राव हैदरी ने 16 सितंबर को बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग मंदिर में शादी की। शादी के बाद न्यूली वेड कपल पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आया। तो प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं था। कपल को फराह खान ने अपने घर बुलाया और दावत देती हुई नजर आई है। आप भी देखिए शादी के बाद की दावत का ये वीडियो।
फराह खान ने सिद्धार्थ और आदित्य राव हैदरी की शादी के बाद का जश्न वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें अदिति और सिद्धार्थ केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में जावेद अख्तर, राजकुमार राव, साकिब सलीम, पुनीत मल्होत्रा और पत्रलेखा जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजकुमार राव बिल्कुल अलग अंदाज में दिख रहे हैं उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है।
खुद फराह खान ने अदिति और सिद्धार्थ की शादी के बाद के जश्न का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। दरअसल की पार्टी फराह खान के घर पर रखी गई थी और फराह खान ने शादी की पार्टी का जश्न मनाने के लिए बाकी मेहमानों को भी अपने घर बुला लिया था। शादी के बाद आदित्य राव हैदरी और सिद्धार्थ दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
Farah khan celebrates aditi rao hydari and siddharth wedding with rajkummar rao