मुंबई: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों आदित्य रॉय कपूर के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के करीबियों ने बताया था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। अब दोनों साथ में नहीं रहते हैं। हालांकि, अनन्या और आदित्य की और से इन खबरों पर कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है। इस सब के बीच चंकी पांडे, आदित्य के साथ वेकेशन एन्जॉय करते दिखे हैं।
चंकी पांडे ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में चंकी पांडे के साथ आदित्य भी दिखाई दे रहे हैं। ये फोटोज गोवा की है। चंकी पांडे ने फोटोज के कैप्शन में लिखा कि गोवा के सर कार्लिटो ब्रेगेंजा से मिलिए। चंकी पांडे ने इन फोटोज में ऑरेंज फ्रेम वाला ब्लैक चश्मा लगाया हुआ है। एक्टर ने अपना हेयरस्टाइल बदल लिया है। इसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि चंकी पांडे और आदित्य रॉय कपूर के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं।
चंकी पांडे के इन फोटोज पर यूजर्स तेजी से कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि चंकी दादा पुरानी यादें पुरानी रहती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि दूसरी फोटो में दामाद और ससुर क्यूट लग रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि हॉलीवुड और बॉलीवुड के सबसे दिग्गज एक्टर। आशा है कि जल्द ही आपको एक अंग्रेजी फिल्म में देखूंगा।
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग की खबरें साल 2022 में आई थीं, जब वे दोनों एक साथ एक्ट्रेस कृति सनोन की दिवाली पार्टी में नजर आए थे। इसके बाद दोनों की साथ में फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं। दोनों अक्सर विदेश में वेकेशन एन्जॉय करने जाते थे। इतना ही नहीं करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण में भी अनन्या को आदित्य के नाम से चिढ़ाया गया था। आदित्य की अगली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों में’ में नजर आएंगे।