फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर बोमन ईरानी की फिल्म ‘द मेहता ब्वॉयज’ का डंका विदेश में बजने वाला है। 15वें ‘शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल’ में बोमन ईरानी की फिल्म द मेहता ब्वॉयज का 20 सितंबर को दिखायी जाएगी। ‘मुन्ना भाई’ श्रृंखला की फिल्मों, ‘3 इडियट्स’ और ‘खोसला का घोसला’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले ईरानी की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है।
बोमन ईरानी द मेहता ब्वॉयज के लेखक व निर्माता भी हैं। ईरानी ने ऑस्कर पुरस्कार विजेता लेखक एलेक्जेंडर डिनेलारिस जूनियर के साथ मिलकर इसकी कहानी लिखी है। एलेक्जेंडर डिनेलारिस को 2014 में आई फिल्म बर्डमैन के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला था। द मेहता ब्वॉयज एक बाप और बेटे के संबंधों पर आधारित हैं, जिनके बीच मतभेद होते हैं। हालांकि परिस्थितियां कुछ ऐसी हो जाती हैं कि उन्हें एक-दूसरे के साथ 48 घंटे बिताने पड़ते हैं।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने शेयर की बेबी बंप की पहली झलक
द मेहता ब्वॉयज में बाप और बेटे की भूमिका ईरानी और अविनाश तिवारी ने निभाई है। यह फिल्म बाद में ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। शिकागो फिल्मोत्सव में फिल्म के प्रीमियर के बाद ईरानी और डिनेलारिस जूनियर 21 सितंबर को ‘द मेहता ब्वॉयज’ की लेखन प्रक्रिया पर संवाद करेंगे। शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल’ 19 से 22 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल को इस साल साउथ एशियाई फिल्म मेकर्स के टैलेंट और क्रिएटिविटी का जश्न मनाते हुए 15 साल पूरे हो जाएंगे। अपनी शुरुआती से लेकर अब तक इस फेस्टिवल ने टैलेंटेड लोगों को शिकागो के दर्शकों के साथ अपनी अनोखी कहानी और विचारों को शेयर करने का मौका दिया है। अलग-अलग फिल्म्स के जरिए शिकागो साउथ फिल्म फेस्टिवल साउथ एशियन सिनेमा की डायवर्सिटी और उसके दुनियाभर के फिल्म इंडस्ट्री पर प्रभाव दिखाता है।
ये भी पढ़ें- प्यारेलाल की 84वें जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें