
Kardha Police Station:भंडारा के कारधा थाना क्षेत्र (सोर्सः सोशल मीडिया)
Bhandara Murder Case: कारधा थाना क्षेत्र में संपत्ति के लालच ने रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को पुल के नीचे सीमेंट के पिलर (पायली) में छिपा दिया। मृतक की पहचान किशोर धर्मा कंगाले (65) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी दामाद अमित रमेश लांजेवार (35) बताया गया है। दोनों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।
विवाद इतना गंभीर था कि किशोर कंगाले पिछले आठ महीनों से दामाद के डर के कारण कोकणागड में अपने भतीजे मंगेश कंगाले के घर रह रहे थे। घटनाक्रम के अनुसार, 9 जनवरी को किशोर कंगाले अपनी मोटरसाइकिल से खेत की ओर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। बाद में उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली, जबकि खेत के पास उनके दस्तावेज और कपड़े बिखरे हुए पाए गए।
इस दौरान मृतक के मित्र सुनील चौधरी ने पुलिस को बताया कि किशोर कंगाले ने लापता होने से कुछ समय पहले उन्हें फोन कर कहा था कि उनका दामाद और एक अन्य व्यक्ति रास्ते में उन्हें रोककर मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद फोन अचानक कट गया। परिजनों ने इस संबंध में कारधा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस द्वारा की गई तलाश के दौरान 11 जनवरी को किशोर कंगाले का लहूलुहान शव कोकणागड जाने वाली सड़क पर बने पुल के नीचे सीमेंट की पायली में बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अमित लांजेवार ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर ससुर को रास्ते में रोका, पहले उनके साथ मारपीट की और फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगा दिया गया, ताकि कोई सुराग न मिल सके।
ये भी पढ़े: संभाजीनगर में वाहन चोरी का सिलसिला जारी, शहर में टेम्पो सहित 2 बाइक ले उड़े चोर
कारधा पुलिस ने इस मामले में हत्या और आपराधिक षड्यंत्र सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक गोकुल सूर्यवंशी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं, हालांकि आरोपी अमित लांजेवार और उसका साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।






