मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी अपनी बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार फिर बिना लाग लपेट के अपनी बात कहकर लोगों को हैरानी में डाल दिया है। अरशद वारसी ने ‘कल्कि 2898 AD’ फिल्म की आलोचना की है और बताया है कि उन्हें यह फिल्म बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और प्रभास को इस फिल्म में जोकर बना दिया गया। अरशद वारसी ने फिल्म में अमिताभ बच्चन की तारीफ की, लेकिन उन्होंने फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की आलोचना करते हुए कहा कि मैं प्रभास के लिए काफी दुखी हूं।
प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया। यह फिल्म महाभारत पर आधारित है। दरअसल फिल्म में साइंस फिक्शन और अध्यात्म को जोड़ा गया है। जिसकी दुनिया भर में तारीफ की गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की। फिल्म को आलोचकों ने भी इसे सराहा, लेकिन अरशद वारसी इसकी आलोचना करते हुए नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर ने खरीदी फ्रिज वाली कार, यूजर्स बोले- फूड प्वाइजनिंग…
अरशद वारसी ने समदीश भाटिया को दिए गए इंटरव्यू में फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ लेकर अपनी राय व्यक्त की और बताया कि उन्हें यह फिल्म बिल्कुल अच्छी नहीं लगी। अरशद वारसी ने यह कहा कि मुझे बेहद तकलीफ होती है जब अमिताभ जी दिमाग उड़ा देने वाली आवाज में बोल रहे थे, मैं उस आदमी को समझ नहीं पा रहा हूं। मैं कसम खाता हूं कि अगर उनकी ताकत हमें मिल जाए तो लाइफ बन जाए। वह कमाल हैं।
अरशद वारसी ने यह भी कहा कि फिल्म देखकर उन्हें काफी बुरा लगा क्योंकि फिल्म में प्रभास बिल्कुल जोकर की तरह लग रहे थे। आखिर ऐसा क्यों करते हैं लोग। मुझे समझ में नहीं आता, इतना ही नहीं उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों की तारीफ की और बताया कि मैं मैड मैक्स जैसी फिल्म देखना चाहता हूं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अरशद वारसी हमेशा अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने एक बार फिर अपनी बेबाक विचारों से लोगों को चौंका दिया है।