मुंबई: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने न सिर्फ हत्या की जिम्मेदारी ली, बल्कि यह भी बताया कि उनकी हत्या का कारण सलमान खान के साथ दोस्ती थी। जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इसी बीच अरबाज खान ने यह बताया है कि सलमान खान पर बढ़े हुए खतरे के बीच परिवार का माहौल कैसा है। चलिए जानते हैं अरबाज खान ने इस विषय पर क्या कुछ कहा है।
अरबाज खान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान पर बढ़े हुए खतरे को लेकर बातचीत की और बताया कि पूरा परिवार बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह से सदमे में है, जबकि सलमान खान की सुरक्षा को लेकर भी परिवार टेंशन में है। परिवार में सभी की यह कोशिश है कि सलमान खान सुरक्षित रहें।
ये भी पढ़ें- अब अंधा नहीं है कानून, खुल गई न्याय की देवी की आंख, क्या होगा….
अरबाज खान ने ज़ूम के साथ बातचीत में कहा, हम ठीक हैं, मैं यह नहीं कहूंगा कि हम बिल्कुल ठीक हैं, क्योंकि परिवार में अभी बहुत कुछ हो रहा है, हर कोई परेशान है, हर कोई चिंतित है। इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने आगे यह कहा कि सलमान की सुरक्षा को लेकर हम वह सारी चीज कर रहे हैं जो सबसे बेहतर है। सरकार, पुलिस और हम सभी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चीजें उस तरह से हों जैसी होनी चाहिए और सलमान खान सुरक्षित रहें।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई। आपको बता दें कि बिश्नोई गैंग लगातार सलमान खान को न सिर्फ धमकी दे रहा है, बल्कि उनके घर पर इस गैंग ने फायरिंग भी करवाई थी और खुलेआम यह दावा करता है कि वह सलमान खान की भी हत्या कर देगा। दरअसल बिश्नोई समाज सलमान खान से नाराज है, क्योंकि 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के वक्त सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था। साल 2018 से लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान की पीछे पड़ा हुआ है।