मुंबई: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ में परेश रावल, असरानी और राजपाल यादव एक बार फिर खिलाड़ी कुमार के साथ नजर आएंगे। फिल्म भूल भुलैया में यह तीनों ही कलाकार अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे। वह फिल्म भी प्रियदर्शन नहीं बनाई थी, भूत बंगला भी प्रियदर्शन ही बना रहे हैं, 2025 की शुरुआत में फिल्म फ्लोर पर जाएगी और 2025 के आखिर तक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ को लेकर दर्शकों के बीच अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 9 सितंबर को अपने जन्मदिन के दिन प्रशंसकों को एक सरप्राइज दिया। अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म भूत बंगला का ऐलान किया। 14 साल बाद वह प्रियदर्शन के साथ मिलकर अगली फिल्म में काम करेंगे। ‘भूत बंगला’ नाम से बनने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया’ फिल्म की तरह ही हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। दरअसल इस समय हॉरर कॉमेडी फिल्म का दौर चल रहा है। ऐसे में प्रियदर्शन की फिल्म जो पहले भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर चुकी है उम्मीद की जा सकती है कि अपकमिंग फिल्म में भी प्रियदर्शन का वही जादू देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- युध्रा ट्रेलर रिव्यू: सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जयाल के फैंस में हुई भिड़ंत
भूल भुलैया की तरह ही ‘भूत बांग्ला’ फिल्म में भी अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, असरानी और राजपाल यादव नजर आएंगे। पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है की फिल्म की स्क्रिप्ट इन्हीं किरदारों से मेल खाती है। ऐसे में परेश रावल, असरानी और राजपाल यादव खिलाड़ी कुमार के साथ भूत बंगला नाम की फिल्म में नजर आ सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो यकीनन हॉरर कॉमेडी में यह चरों कलाकार इंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
प्रियदर्शन अक्षय कुमार और इन कलाकारों के साथ मिलकर ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्म पहले ही बन चुके हैं और सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है। हाल के समय में हॉरर कॉमेडी के चलन को देखते हुए यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म भूत बंगला भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होगी। अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, असरानी और राजपाल यादव की जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल कर सकती है।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 2025 की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। वहीं 2025 के आखिर के महीने में यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की 2025 के लिए एक हिट फिल्म अब तय मानी जा सकती है।