राउडी राठौर 2 की स्क्रिप्ट फाइनल
Rowdy Rathore 2 Update: बॉलीवुड में एक्शन-एंटरटेनर फिल्मों की जब भी बात होती है, तो 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर ‘राउडी राठौर’ का नाम सबसे पहले आता है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि दर्शकों को हंसी, इमोशन और पावर-पैक्ड एक्शन का ऐसा मिक्स दिया जिसे आज भी फैंस याद करते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार का डबल रोल इंस्पेक्टर विक्रम राठौड़ और चोर शिवा, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था। यही वजह है कि सालों से इसके सीक्वल की डिमांड लगातार बढ़ती रही है।
अब दर्शकों के लिए खुशखबरी है। इंडस्ट्री से जुड़ी एक सोर्स ने जानकारी दी है कि ‘राउडी राठौर 2’ की स्क्रिप्ट आखिरकार फाइनल हो चुकी है। सोर्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर्स लंबे समय से इस सीक्वल पर काम कर रहे थे। आखिरकार उन्हें एक ऐसी कहानी मिल गई है जिस पर सभी सहमत हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ बड़े स्तर पर बनेगा बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी सफलता हासिल करेगा।
यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कई लोग पहले से ही कयास लगाने लगे हैं कि क्या अक्षय कुमार एक बार फिर विक्रम राठौड़ और शिवा के किरदार में दिखाई देंगे। हालांकि कास्टिंग और डायरेक्टर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 2012 की ‘राउडी राठौर’ को उस वक्त बड़ी सफलता मिली थी और यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई थी।
ये भी पढ़ें- हर्षवर्धन राणे निभाएंगे दिल टूटे आशिक का किरदार, एक दीवाने की दीवानियत का टीजर जारी
फिल्म के डायलॉग्स, गाने और एक्शन सीक्वेंसेज आज भी फैंस के बीच पॉपुलर हैं। सीक्वल बनने की खबर ने पुराने फैंस की यादें ताजा कर दी हैं और नई पीढ़ी के दर्शकों को भी इस फिल्म से जुड़ने का मौका मिलेगा। इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि सीक्वल की कहानी और प्रस्तुति अगर सही तरीके से की गई तो यह फिल्म बॉलीवुड की अगली ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। वहीं, दर्शकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि फिल्म के मेकर्स कब इसकी आधिकारिक घोषणा करते हैं और किन सितारों को इस प्रोजेक्ट में लिया जाता है।