मुंबई: अभिषेक बच्चन और संजय दत्त जल्द ही हाउसफुल 5 फिल्म में नजर आने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही दोनों की दोस्ती की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। अभिषेक बच्चन ने संजय दत्त की उस आदत के बारे में बताया जिसके बारे में लोग बिल्कुल नहीं जानते थे। खुद संजय दत्त ने भी अभिषेक बच्चन के दावे को सही बताया है और एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने कहा कि उनकी वह आदत जेल में पड़ी थी। वो आदत अब तक नहीं छूट पाई है।
संजय दत्त और अभिषेक बच्चन दोनों ही बहुत करीबी दोस्त हैं। बॉलीवुड में दोनों की दोस्ती के खूब किस्से हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया था कि संजय दत्त कभी भी लेट कर नहीं सोते, वह अपने पीठ पर तकिया लगाते हैं और बैठे-बैठे ही नींद पूरी कर लेते हैं। संजय दत्त की इस आदत के बारे में जानकर बड़ी सभी को हैरानी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- टीवी एक्टर अतुल परचुरे के निधन से सदमे में इंडस्ट्री, कैंसर ने ली एक्टर की जान
एक अन्य इंटरव्यू के दौरान जब संजय दत्त से यह पूछा गया कि अभिषेक बच्चन ने उनकी बैठकर सोने की आदत के बारे में बात की थी। तब संजय दत्त ने बताया कि वह सही कह रहे थे दरअसल थाना जेल में जब संजय दत्त सजा काट रहे थे उस दौरान जिस सेल में उन्हें रखा गया था उस सेल में बारिश के दौरान पानी भर जाता था। इस वजह से उन्हें बैठे-बैठे सोने की आदत डालनी पड़ी और अब उनकी वह आदत पड़ चुकी है।
संजय दत्त और अभिषेक बच्चन करीबी दोस्त हैं। उन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। ‘दस’ फिल्म के अलावा यह दोनों ‘एलओसी कारगिल’, ‘रक्त’ और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। वहीं अभिषेक बच्चन और संजय दत्त ‘हाउसफुल 5’ में जल्द ही एक साथ नजर आएंगे, यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है।