Arti Singh Abhishek Bachchan (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Arti Singh Meets Abhishek Bachchan: मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और ‘बिग बॉस 13’ फेम अभिनेत्री आरती सिंह इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रही हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली आरती ने हाल ही में बॉलीवुड के ‘जूनियर बी’ यानी अभिषेक बच्चन के साथ अपनी एक खास मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में आरती के साथ उनके पति दीपक चौहान भी नजर आ रहे हैं, जिससे यह मुलाकात एक पारिवारिक मेल-मिलाप जैसी लग रही है।
तस्वीरें किसी प्लेग्राउंड की मालूम पड़ती हैं, जहां तीनों कलाकार बेहद सादगी और गर्मजोशी के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। आरती ने इस पल को अपने जीवन का एक यादगार लम्हा बताया है।
अभिषेक बच्चन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए आरती ने उनके व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अभिषेक बच्चन, आपके प्यार और अपनापन के लिए दिल से धन्यवाद। आप अपनी पारिवारिक विरासत को बहुत ही गरिमा और खूबसूरती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। आप खुद भी एक बेहद शानदार और सुलझे हुए इंसान हैं। भगवान आपको हमेशा खुश और सुरक्षित रखे।” आरती के इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और अभिषेक बच्चन की विनम्रता की सराहना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- O Romeo: “पुरुषों को रोने के लिए कंधा चाहिए, महिलाएं नहीं”, विशाल भारद्वाज ने फरीदा जलाल पर दिया बड़ा बयान
आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक का परिवार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा से ताल्लुक रखता है, वहीं अभिषेक बच्चन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे हैं। ऐसे में दो फिल्मी परिवारों का इस तरह मिलना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वे शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे। वहीं आरती सिंह अपनी शादी के बाद से ही लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहकर अपने परिवार को समय दे रही हैं।
आरती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में सीरियल ‘मायका’ से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘बिग बॉस 13’ से मिली। शो के दौरान आरती ने अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने खुलासा किया था कि एक समय ऐसा था जब काम न मिलने की वजह से वे 2 साल तक गंभीर डिप्रेशन में रही थीं। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और आज वे न केवल एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि एक खुशहाल वैवाहिक जीवन भी बिता रही हैं।