फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: टीवीएफ के पंचायत सीजन 3 का रिलीज वाकई शानदार रहा है। इस शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और रिलीज होने पर इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला। इसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत लिया है, बल्कि इसकी पॉपुलैरिटी इतनी जल्दी फिकी भी नहीं पड़ने वाली है। इस बात का सबूत छत्तीसगढ़ के एक लेटेस्ट विडियो में देखने मिला है, जिसमें एक पॉलिटीशियन का कबूतर उड़ाने वाला वीडियो पंचायत सीजन 3 के एक सीन से कंपेयर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सनी देओल के बॉर्डर 2 में फौजी वरुण धवन की एंट्री, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
पंचायत सीजन 3 का यह फनी रियल लाइफ इंसिडेंट शो के सीन से मिलता जुलता है। अरुणाभ कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पंचायत सीजन 3 का वायरल रीक्रिएशन वीडियो शेयर किया और लिखा है कि जीवन दर्पण है कला का दर्पण है जीवन, धन्यवाद। अब तक का सबसे बेहतरीन शो पंचायत। सीन्स जो असल जीवन में भी दोहराए जा रहे हैं।
इससे पता चलता है कि टीवीएफ के शो पंचायत ने असल में दर्शकों के साथ कनेक्शन बनाया है और उन पर गहरा प्रभाव डाला है। पंचायत की खास बात यह है कि यह आम जीवन को ह्यूमर के साथ दिखाता है। ये असल जीवन की घटनाएं साबित करती हैं कि यह शो भारत की सामाजिक संस्कृति को कितनी अच्छी तरह से पेश करता है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस मराठी और पिल के साथ, रितेश देशमुख ने सभी प्लेटफार्मों पर मचाई धूम
टीवीएफ ने ऐसे शो बनाकर सफलता के नए स्टैंडर्ड सेट किए हैं जिनसे लोग जुड़ सकते हैं। कहना होगा की उन्होंने वाकई अपने दर्शकों और उनकी पसंद को समझने के कौशल में महारत हासिल कर ली है। भारत में कंटेंट क्रिएटर के रूप में, TVF से बेहतर दर्शकों को कोई नहीं समझता। टीवीएफ इस साल वाकई बहुत आगे चल रहा है। बैक टू बैक वह बहुत ही इंटरेस्टिंग कंटेंट लेकर आ रहा है। जिसमें सपने वर्सेज एवरीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत S3, कोटा फैक्ट्री S3, गुल्लक S4 और अरेंज्ड कपल का नाम शामिल है।