कोल्हापुरी चप्पल पहनकर नीना गुप्ता ने प्राडा पर कसा तंज
पंचायत 4 में मंजू देवी के किरदार में नजर आने वाली नीना गुप्ता इस समय मेट्रो इन दिनों फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन उन्होंने सालों पहले गिफ्ट में मिली कोल्हापुरी चप्पल को पहन कर इंटरनेशनल फैशन ब्रांड प्राडा पर तंज कसा है और कहा है कि रियल तो रियल ही होता है। नीना गुप्ता ने अपनी पोस्ट में यह बताया कि उन्हें कोल्हापुरी चप्पल मशहूर कॉमेडियन और एक्टर रहे दिवंगत लक्ष्मीकांत बेर्डे ने उपहार में दी थी।
इंस्टाग्राम पर नीना गुप्ता ने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह बता रही हैं कि आज कल ये चप्पल सुर्खियों में है, ये जो कोल्हापुरी चप्पल है वो उन्हें लक्ष्मीकांत बेर्डे ने दी थी और उन्होंने कहा, यह मेरे पास की अब तक की सबसे बेहतरीन चप्पलों में से एक है। लव यू लक्ष्मीकांत, आप अब हमारे बीच नहीं हैं, उन्होंने बताया कि हाथ से बनी ये चप्पल उनके पास मौजूद बेहतरीन चप्पलों में सबसे बेहतरीन है। कैप्शन में लिखा है रियल तो रियल होता है।
ये भी पढ़ें- भाभी ने ननद को दी कड़ी टक्कर, श्रिमा ने रिक्रिएट किया ऐश्वर्या राय का कान्स लुक
नीना गुप्ता ने एक वीडियो पोस्ट
प्राडा ने कोल्हापुरी चप्पलों की डिजाइन की नकल की थी
कोल्हापुरी चप्पल देशभर में अपनी बनावट के लिए मशहूर है, किफायती दरों में मिलने वाली ये चप्पल बहुत मजबूत होती है, जो सालों साल तक चलती है। कुछ समय पहले इंटरनेशनल फैशन ब्रांड प्राडा ने कोल्हापुरी चप्पलों की डिजाइन की नकल की थी और वह इस चप्पल को सवा लाख रुपए में बेच रही थी। स्प्रिंग समर 2026 के कलेक्शन में प्राडा ने इसे पेश किया था।
प्राडा की दुनिया भर में आलोचना
प्राडा की हरकत की दुनिया भर में आलोचना की गई, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी इसके लिए प्राडा को लताड़ लगाई थी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो साझा की थी जिसमें उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल पहना था और लिखा था सॉरी नॉट प्राडा, लेकिन मेरी ओरिजिनल कोल्हापुरी। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि कोल्हापुरी चप्पलों को बॉलीवुड के कलाकारों का समर्थन बखूबी मिल रहा है और प्राडा की जमकर फजीहत हो रही है।