नीना गुप्ता (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: ओटीटी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ एक बार फिर सुर्खियों में है। जहां हाल ही में इसका चौथा सीजन दर्शकों के सामने आया, वहीं अब दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बड़ा खुलासा कर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘पंचायत सीजन 5’ की स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है, जिससे कहानी के कई अहम पहलू पहले से ही बाहर आ चुके हैं।
नीना गुप्ता इस सीरीज़ में मंजू देवी यानी ग्राम प्रधान की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में इस बात की पुष्टि की। उन्होंने हंसते हुए कहा कि स्क्रिप्ट लीक हो गई है। तैयार रहो अगला सीजन देखने के लिए, क्योंकि कहानी पहले ही बाहर आ चुकी है। सीजन 5 में क्या-क्या हो सकता है? जब ‘पंचायत’ के लेखक चंदन कुमार से सीजन 5 को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कुछ बड़े संकेत दिए।
नीना गुप्ता ने कहा कि कहानी में अब चार बड़े सवाल हैं। प्रधान जी को किसने गोली मारी? मंजू देवी चुनाव जीतेंगी या नहीं? सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी या नहीं? क्या सचिव जी अपनी सरकारी परीक्षा पास कर पाएंगे? चंदन कुमार का कहना है कि इन सवालों का जवाब सीजन 5 में मिलेगा, लेकिन कुछ में ट्विस्ट और सरप्राइज भी होंगे, जो इसे और दिलचस्प बनाएंगे।
ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद का बदला अंदाज, मराठी लुक में देख फैंस हुए हैरान, बोले- मेरी आंखें…
चंदन कुमार ने यह भी बताया कि सीजन 4 की स्क्रिप्ट सीजन 3 की रिलीज़ से पहले ही लगभग तैयार कर ली गई थी और शूटिंग जल्दी शुरू कर दी गई थी। ‘पंचायत’ आज ओटीटी की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़ में से एक बन चुकी है। फुलेरा गांव के राजनीतिक और सामाजिक माहौल में बुनी यह कहानी हर उम्र के दर्शकों से जुड़ती है। जेठालाल टाइप प्रधान जी, समझदार मंजू देवी, भोले सचिव जी और उनकी प्यारी सी लव स्टोरी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।