अशोक पंडित ने की नीना गुप्ता की जमकर तारीफ
Ashok Pandit Praise Neena Gupta: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता को लेकर हाल ही में फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रशंसा जाहिर की है। अशोक पंडित, जो भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ के अध्यक्ष भी हैं, ने नीना के लंबे और सफल एक्टिंग करियर की तारीफ करते हुए उन्हें यंग जेनरेशन के लिए प्रेरणा बताया।
अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर नीना गुप्ता के साथ एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक, प्यारी दोस्त और बेहद प्यारी इंसान नीना गुप्ता के साथ। आप हम सबके और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने नीना की कामयाबी और उनकी पर्सनालिटी दोनों को सराहा।
अशोक ने नीना की एक्टिंग जर्नी का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि साल 1982 में रिलीज़ हुई नीना की पहली फिल्म ‘साथ साथ’ में वह असिस्टेंट डायरेक्टर थे, और इसके निर्देशक रमन कुमार थे। उन्होंने लिखा कि पहली फिल्म से लेकर आज तक नीना की लगातार उत्कृष्ट परफॉर्मेंस ने उन्हें फैन बना दिया है। अशोक पंडित ने कहा कि नीना गुप्ता ने हर दौर में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।
हाल ही में नीना गुप्ता को अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ में उनके किरदार मंजू देवी के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। अशोक पंडित ने इस उपलब्धि पर भी उन्हें बधाई दी और लिखा कि पंचायत में आपकी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए दिल से बधाई। आपको ऐसे और भी कई अवॉर्ड्स मिलें। उन्होंने कहा कि नीना की मेहनत, ईमानदारी और उत्कृष्ट अभिनय हमेशा से दर्शकों के लिए प्रेरणा रही है।
ये भी पढ़ें- अक्षय खन्ना के साथ सौम्या टंडन का पहला सीन रहा खास, थप्पड़ को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
नीना गुप्ता ने पिछले कुछ वर्षों में अपने दमदार अभिनय के जरिए इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है। ‘पंचायत’ के अलावा उन्होंने ‘बधाई हो’, ‘थप्पड़’ और ‘हिचकी’ जैसी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया। उनकी अभिनय शैली न सिर्फ प्राकृतिक और संवेदनशील है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के कलाकारों के लिए भी सीख का स्रोत बनती है।