फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। इस फिल्म को दर्शकों से शानदार रेस्पॉन्स मिला था। बैड न्यूज में विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी, एमी विर्क और नेहा धूपिया भी मुख्य किरदार में हैं। बैड न्यूज का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने मिलकर किया है।
सिनेमाघरों में फिल्म देखने से चुके दर्शकों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब वह ओटीटी पर बैड न्यूज का लुत्फ उठा सकते हैं। बैड न्यूज हिंदी में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं। हालांकि, बैड न्यूज प्राइम वीडियो पर फ्री में उपलब्ध नहीं है। फिल्म देखने के लिए दर्शकों को पैसा चुकाना होगा। घर बैठे विक्की कौशल की फिल्म देखने के लिए दर्शकों को 349 रुपये किराए पर देने होंगे।
ये भी पढ़ें- स्त्री 2 के आगे डूब रही है वेदा और खेल खेल में की कश्ती
फिल्म की कहानी सलोनी नाम की किरदार से शुरू होती है। तृप्ति डिमरी ने इस भूमिका को बखूबी निभाया है। सलोनी शेफ है जिसकी शादी अखिल चड्ढा यानी विक्की कौशल से हो जाती है लेकिन विक्की के साथ सलोनी अपने सपनों को पूरा करने में खुद को असमर्थ पाती है और दोनों तलाक ले लेते हैं। इसी बीच सलोनी मसूरी चली जाती है और वहां वह अपने करियर की नई शुरुआत करती है, वहां उसकी मुलाकात गुरबीर यानी अम्मी विर्क से होती है। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं।
सलोनी एक दिन देखती है कि अखिल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर वह दूसरी लड़कियों के साथ फ्लर्ट कर रहा है। इसी जलन के मारे सलोनी गुरबीर के साथ शारीरिक संबंध बना लेती है, लेकिन इस रात अखिल भी वहां पहुंचता है और सलोनी से माफी मांगता है। इसके बाद सलोनी बेहद भावुक हो जाती है और उनके बीच भी शारीरिक रिश्ता बनता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब 6 हफ्ते बाद सलोनी प्रेग्नेंट हो जाती है। मेडिकल टेस्ट से पता चलता है कि उनके पेट में दो जुड़वा बच्चे पल रहे हैं जिनके दो अलग-अलग पिता हैं। इसके बाद कहानी क्या मोड़ लेती है इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा।
ये भी पढ़ें- राजपाल यादव और फैसल मलिक की कॉमेडी से भरपूर है फिल्म ‘पड़ गए पंगे’