अविनाश और चाहत पांडे में हुई लड़ाई, मुंह पर फेंका पानी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बिग बॉस 18 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस वक्त शो में हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है। हर कोई कैमरे पर दिखने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच कंटेस्टेंट चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बिग बॉस के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें इन दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होने वाली है। इस एपिसोड में चाहत अविनाश पर पानी भी फेंकने वाली है।
बिग-बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें ये दिखाया गया है कि अविनाश सो रहे होते हैं, तभी चाहत एक बाल्टी में पानी लेकर आती हैं और उन पर फेंक देती हैं। इस पर अविनाश कहते हैं, ‘मैं जानता हूं चाहत जी के दिल में मेरे लिए बहुत सारा प्यार है इसीलिए तो पानी फेंकती है। ताकी वो मेरे गीले बालों को देखे और मेरे बदन को देखे।’ इस पर चाहत गुस्से में चिल्लाती हैं, ‘अविनाश मिश्रा तुमसे मेरे पैर की जूती भी प्यार नहीं करेगी। नेशनल टेलीविजन पर एक लड़की की इज्जत उछाल रहे हो तुम कि मैं तुमसे प्यार करती हूं।’
लड़ाई में चप्पल दिखाते हुए चाहत अविनाश से कहती हैं, ‘थूकती हूं मैं तुम्हारी जैसी शक्ल और सोच वाले लड़कों पर।’ इस अविनाश चाहत को इशारों में गवार कहते हैं। बता दें कि अविनाश मिश्रा इस समय बिग बॉस जेल में हैं। घर वालों को खाना देने का कंट्रोल उन्हीं के पास है। ऐसे में खाना देने से इनकार करने पर तीखी बहस छिड़ गई, जिसके बाद घर में तनाव छिड़ गया।
यह भी देखें-अर्शी खान को हुआ खेसारी लाल यादव के साथ काम करने का पछतावा, बोलीं ‘पोस्टर से मेरा चेहरा हटा दिया’
वहीं, अरफीन भी इस वक्त जेल में हैं। बिग-बॉस एक ऑडियो क्लिप सारे घर वालों के सामने चला देते हैं, जिसमें अरफीन सारा को लेकर कुछ बोल रहे हैं। इसके बाद सारा को सजा सुनाई जाती है। बिग-बॉस बताते हैं कि अरफीन के मुताबिक इस घर में सारा को नहीं होना चाहिए। इस पर बिग-बॉस की आवाज आती है और वो कहते हैं अरफीन की बात सिर आंखों पर। अगले 24 घंटों में सारा घर से बेघर हो जाएंगी। कहा था ना अतीत तमाचा मारेगा।