Arshi Khan Regrets Working With Khesari Lal Yadav Says My Face Was Removed From The Poster
अर्शी खान को हुआ खेसारी लाल यादव के साथ काम करने का पछतावा, बोलीं ‘पोस्टर से मेरा चेहरा हटा दिया’
अर्शी खान ने खेसारी लाल यादव के साथ काम करने को सबसे बड़ी गलती बताया। इंटरव्यू में अर्शी ने बताया कि खेसारी के साथ शूटिंग के दौरान उन्हें असहज माहौल का सामना करना पड़ा और बाद में उन्हें दरकिनार कर दिया गया।
अर्शी खान को हुआ खेसारी लाल यादव के साथ काम करने का पछतावा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर एक्ट्रेस काजल राघवानी ने कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने खुलासा किया कि वो 5 सालों से एक्टर के साथ रिश्ते में थी। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। एक्ट्रेस ने बताया कि खेसारी ने उनसे शादी करने का वादा किया था और बाद में वो मुकर गए। अब ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस अर्शी खान ने भी खेसारी के साथ काम करने का पछतावा जताया है। उन्होंने कहा खेसारी लाल यादव के साथ काम करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती है।
भोजपुरी फिल्म में काम कर चुकी हैं अर्शी
बता दें कि अर्शी खान भोजपुरी की एक फिल्म में काम कर चुकी हैं, जो बॉलीवुड मूवी ‘अंदाज’ का रीमेक थी। इस फिल्म में उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ काम किया था। उन्होंने ‘ईटाइम्स’ के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें खेसारी के साथ काम करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें बाद में दरकिनार भी कर दिया गया।
अर्शी खान ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘खेसारी लाल यादव मेरे अच्छे दोस्त थे। उन्होंने फिल्म में मुझे रखने के लिए जोर दिया। मैंने भी हां कर दी, लेकिन शूटिंग करते हुए अहसास हुआ कि मैंने गलती कर दी। पर प्रोफेशनल होने की वजह से मुझे कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए उस माहौल में भी शूटिंग करनी पड़ी। मैं सफल रही। मुझे दुख होता है उन्होंने मूवी का प्रमोशन ही नहीं किया। लीड रोल में होने के बाद भी मेरा चेहरा पोस्टर पर नहीं था।’
अर्शी ने आगे कहा, ‘मुझे ऐसे अड़ियल पुरुषों और इस इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं के लिए चिंता होती है। यहां महिलाओं के साथ गलत तरह का बर्ताब किया जाता है।’ इससे पहले तक एक्ट्रेस इस फिल्म का हिस्सा होने पर काफी एक्साइटेड थीं। खेसारी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा वो उनके अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। दोनों ‘बिग बॉस 11’ में भी साथ नजर आए थे।
Arshi khan regrets working with khesari lal yadav says my face was removed from the poster