फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म का ताजा पोस्टर आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी। फिल्म के टीचर को यूए सर्टिफिकेट सेंसर बोर्ड की तरफ से मिल गया है। फैंस टीजर देखने के लिए बेताब हैं।
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। फिल्म के टीजर को यूए सर्टिफिकेट मिल चुका है। टीजर कभी भी जारी हो सकता है। फिलहाल आलिया भट्ट ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की बेताबी बढ़ गई है। खबर के मुताबिक 2 मिनट 52 सेकंड लंबा टीजर जल्द ही रिलीज होगा। जबकि फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें- हरतालिका तीज पर अपनाएं अक्षरा सिंह का ये लुक
कुछ समय पहले ही धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म के टीज़र की एक झलक दिखाई थी। जिसमें एक लड़का और एक लड़की एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे थे। इसमें आलिया कह रही हैं, तुझे मैं कुछ भी होने नहीं दूंगी, कभी भी। फिल्म के कहानी की अगर बात करें तो यह भाई बहन के रिश्ते पर आधारित फिल्म है इस फिल्म में वेदांग रैना आलिया भट्ट के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। आलिया भट्ट फिल्म में वेदांग की बड़ी बहन का रोल निभा रही हैं। फिल्म की कहानी को लेकर भी फैंस एक्साइड हैं।
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फैंस फिलहाल फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि ट्रेलर से उन्हें फिल्म के बारे में कहानी के और एंगल पता चल पाएंगे। दरअसल यह एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है। इसलिए फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ी हुई है।