
अमरावती: स्थानीय सुपर स्पेशयालिस्ट अस्पताल पश्चिम विदर्भ के पांचों जिलों सह समीपवर्ती राज्यों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां सभी मरीज काफी खर्चीली बीमार का इलाज व शस्त्रक्रिया का लाभ उठा रहे हैं। यहां पर प्रमुखता से किडनी, लीवर, ह्रदयरोग, मस्तिष्क, मधुमेह,रक्तचाप, प्लास्टिक सर्जरी जैसी जो काफी महंगा होने से सामान्य नागरिक उपचार नहीं करा पाता है। उन्हें यहां काफी राहत मिल रही है। मरीजों को महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना अंतर्गत पूरी तरह मुफ्त में इलाज किया जाता है।
यहां पर कैथ लैब जल्द शुरू होने वाली है। जिससे हृदय के मरीजों की बीमारियां एनजीओजियोग्राफी, एनजीओ प्लास्टि शुरू हो जाएंगे। जिससे मरीजों को बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं गिरेंगी। यहां पर प्रशस्त इमारत बनकर तैयार है। सेकंड स्टेज का जो काम बाकी है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा। करीब 100 करोड की निधि आवश्यक है। उसे प्रशासकीय मान्यता मिल गई है। अब उसके प्रस्ताव भेजकर प्रक्रिया पूरी कर, आगामी दिसंबर माह तक यहां के अधिकांश काम पूरे हो जाएंगे। यहां पर फिलहाल कर्मचारियों की कमी है। तीन शिफ्ट में काम करने हेतु शासन को कर्मचारी बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है।इसकी मान्यता हेतु सतत् प्रयत्नशील है। -सुलभा खोडके (विधायक)
पूरे राज्य में नामांकित शासकीय सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल स्थित मरीजों के लिए उपचार व शस्त्रक्रिया सह सर्वसुविधायुक्त प्रशस्त इमारते होने के बावजूद राजकीय इच्छाशक्ति के अभाव में अभी भी अनेक आरोग्य संबंधी विकास के काम रूके है। यहां पर गंदगी, साफ सफाई का पूरी तरह अभाव है। नालिया भरी पड़ी है,ड्रेनेज सिस्टम का कोई ठिकाना नहीं । परिसर के चारों और सूअर का डेरा जमा हुआ है। आवागमन के लिए आंतरिक रोड़ की हालत काफी खस्ता है। -डॉ. अविनाश चौधरी (किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ)






