यवतमाल में सड़क हादसा (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal Road Accident: रालेगांव-वडकी रोड पर भीषण हादसा हुआ। जिसमें एक टू-व्हीलर पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना शनिवार, 13 दिसंबर को रात करीब 8 बजे सावंगी पेरका गांव के पास हुई। दुर्घटना में मारे गए लोगों के नाम आदेश दिलीप मरसकोल्हे (27), गोपाल मडकाम (35) और मोहन लक्ष्मण मेश्राम हैं, सभी रालेगांव के रहने वाले हैं, जबकि घायल ट्रक ड्राइवर का नाम अजय धनगर है, जो धुलिया MP का रहने वाला है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आदेश मरसकोल्हे, गोपाल मडकम और मोहन मेश्राम, तीनों रालेगांव के रहने वाले हैं। शनिवार रात को दोपहिया क्रमांक एम एच 29 एएक्स 4461 से वडकी की ओर जा रहे थे। इसी बीच, रालेगांव शहर से कुछ दूरी पर सवांगी पेरका गांव के पास एम एच 40 एआर 4389 की सिल्वर रंग की कार का ड्राइवर तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहा था और उसने सामने से आ रहे एक दोपहिया को टक्कर मार दी और ड्राइवर मौके से भाग गया।
इस हादसे में दोपहिया वाहन पर बैठे तीनों लोग आदेश मरस्कोल्हे, गोपाल मडकाम और मोहन मेश्राम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जगह पर हाईवे पर नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी बीच, सोयाबीन लेकर वडकी रोड की तरफ जा रहा ट्रक क्रमांक एम एच 18 बीजेड 1657 दुर्घटनास्थल पर रुका। पीछे से आ रहे ट्रक ने उस ट्रक को टक्कर मार दी। उस ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें – 65 ठेकेदारों पर गिरी गाज! फर्जी प्रमाणपत्र मामले में GLO की बड़ी कार्रवाई, नकली मुहरों का इस्तेमाल
हादसा इतना भयानक था कि ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया। जैसे ही रालेगांव पुलिस को यह जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों और JCB की मदद से करीब एक घंटे से ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला और घायलों को रालेगांव के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया।
हालांकि, हादसे में शामिल आदेश मरसकोल्हे की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि गोपाल मडकाम और मोहन मेश्राम की यवतमाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। बीते कुछ दिनों में इस महामार्ग पर आए दिन हो रहे हादसे चिंता का विषय बन गया है।