नगराध्यक्ष एड. प्रियदर्शनी उईके (सौजन्य-नवभारत)
Adv. Priyadarshini Uikey: बीते 21 दिसंबर को नगर परिषद चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद जनता के वोटों के सहारे भाजपा की एड. प्रियदर्शनी उईके ने नगराध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। इसके बाद नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष एड। प्रियदर्शनी उईके ने अपने अन्य सहयोगी पार्षदों के साथ नगराध्यक्ष कैबीन में जाकर नगराध्यक्ष की कुर्सी संभाल ली।
इस दौरान नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष एड. प्रियदर्शनी उईके को नगर परिषद प्रशासन में कार्यरत मुख्याधिकारी शुभम क्यातमवार और नप कर्मचारियों के साथ ही अन्य लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। पत्रकार परिषद में भाजपा जिलाध्यक्ष एड. प्रफुल्ल चव्हाण, जिला महामंत्री राजू पडगीलवार, नप भाजपा गुटनेता नितीन गिरी मौजूद थे।
नवनिर्वाचित नगराधक्ष एड. प्रियदर्शनी उईके ने पत्रकार परिषद में शहर विकास को लेकर 100 दिनों के ब्लू प्रिंट को प्रस्तुत किया। नगराध्यक्ष एड. प्रियदर्शनी उईके ने बताया कि रास्ते पर सब्जियां और फल फ्रूट करनेवालों से होनेवाली बाजार वसूली का ठेका रद्द किया जाएगा।
एड. उईके ने बताया कि यवतमाल शहर के विकास कार्यों पर जोर देने के साथ ही महिला सुरक्षा, युवकों को कुशलता पूर्ण रोजगार और डिजिटल प्रशासन बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद का कृति प्रारूप बनाकर 100 दिनों में शहर का चेहरा मोहरा बदलने की बात कही।
एड. उईके ने यह भी बताया कि नगर परिषद की वेबसाइट को पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा। नागरिकों के लिए एआई चैटबॉट सेवा शुरू की जाएगी। इसके अलावा क्यूआर कोड के जरिए टैक्स भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराकर दी जाएगी।
सूचना अधिकारी अधिनियम 2005 के तहत सभी विभागों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी और स्वयंम प्रगति करने के लिए स्वतंत्रत क्यूआर कोड प्रणाली विकसित की जाएगी। इसी लिहाज से नागरिकों के लिए स्क्रीन रीडर सुविधा दी जाएगी।
केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से युवक युवतियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण, स्टार्ट अप और नई संकल्पनाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा। पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा शिवाजी गार्डन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाने की कोशिश की जाएगी।
यह भी पढ़ें – गडकरी के गढ़ नागपुर में बगावत, टिकट न मिलने से भाजपा को अपनों का झटका, नेताओं के फोन भी नहीं आए काम
एड. प्रियदर्शनी उईके ने शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के नगराध्यक्ष कैबीन में पहुंचकर पदभार संभाल लिया। इस समय पूर्व विधायक मदन येरावार भी प्रमुखता से मौजूद रहें। पूर्व विधायक मदन येरावार की उपस्थिति में ही एड। प्रियदर्शनी उईके ने प्रभार रजिस्टार पर हस्ताक्षर कर पदभार स्वीकार किया।
यवतमाल जिले में महिला सुरक्षा, सम्मान व संरक्षण के लिए जिला पुलिस दल निरंतर कार्यरत है। सुरक्षा उपक्रम को अत्याधिक मजबूत करने के लिए शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय परिसर में दामिनी पथक के नए वाहन का लोकर्पण किया गया।
इस समय आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके, नगराध्यक्ष एड. प्रियदर्शनी उईके, पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, महिला सुरक्षा कक्ष की पीआई दीपमाला भेंडे, अवधूतवाडी पुलिस थाने के निरीक्षक नंदकिशोर काले, शहर पुलिस थाने के निरीक्षक रामकृष्ण जाधव, लोहारा पुलिस थाने के एपीआई रोहित चौधरी, आरपीआई चकाटे, एमटीओ ढवले आदि उपस्थित थे। इस समय मान्यवरों की मौजूदगी में दामिनी पथक के आधुनिक वाहन को रवाना किया गया। वहीं दामिनी पथक में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को पुलिस विभाग की तरफ से दामिनी पथक जैकेट का वितरण भी किया गया।