यवतमाल में युवक की हत्या (डिजाइन फोटो)
Yavatmal Crime News: यवतमाल जिले के वणी शहर के समीपवर्ती गणेशपुर में मामूली विवाद ने बड़ा रूप धारण कर लिया और उसकी परिणीति युवक की हत्या में हो गयी। यह सनसनीखेज वारदात बुधवार, 20 अगस्त की शाम लगभग 6 बजे घटी। मृतक की पहचान संजय प्रभाकर कावरे (42), निवासी गणेशपुर के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में गणेशपुर आरोपी संदीप सूर्यभान इसापुरे (40) को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गणेशपुर स्थित श्मशानभूमि परिसर में आरोपी और मृतक अन्य लोगों के साथ जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी हुई। विवाद बढ़ता चला गया और देखते ही देखते स्थिति हाथापायी तक पहुंच गई।
हाथापायी के दौरान आरोपी संदीप इसापुरे ने समीप पड़ा बड़ा पत्थर उठाकर सीधे संजय कावरे के सिर पर दे मारा। जोरदार चोट लगने से संजय लहूलुहान होकर मौके पर ही ढेर हो गया। सिर फटने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही वणी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और हालात काबू में किए। आरोपी संदीप को मौके से ही हिरासत में लिया गया। वहीं मृतक के शव का पंचनामा कर ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें – रेलवे की लापरवाही पड़ी बच्चों पर भारी, यवतमाल में पानी से भरे गड्ढे में 4 बच्चे डूबे
गौरतलब है कि महज दो दिन पहले ही वणी थाने के अंतर्गत मंदर गांव क्षेत्र के एक लेआउट में अज्ञात हत्यारों ने एक 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी थी। उस मामले की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि गणेशपुर में फिर से हत्या की घटना घट गई।
लगातार हो रही हत्या की वारदातों ने क्षेत्र की कानून एवं व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का वातावरण है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से अधिक गस्त बढ़ाने और अवैध जुआ अड्डों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।