प्रतीकात्मक तस्वीर
आर्णी. आर्णी शहर में होली की रात हुई आतिष ढोले हत्या मामलें के तीनों आरोपीयों की पुलिस कस्टडी समाप्त होने के बाद उनकी जेल में रवानगी की गयी है.बता दें की डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में 19 मार्च की रात आतिष की चंदन सोयाम के साथ हुए विवाद के बाद रोहन, सोयाम और संदिप पेंदोर ने मिलीभगत कर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी.
जिसके बाद इन तीनों आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पकडे गए आरोपीयों कों दुसरे दिन न्यायालय में पेश करने पर उन्हे 3 दिनों तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए गए थे.इस दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकु भी बरामद कर लिया.पीसीआर के दौरान आरोपीयों ने आतिष की हत्या की कुबूली दी.
जिसके बाद उनका एक दिन और पीसीआर बढा था. इसी बीच मंगलवार को तीनों आरोपीयों की पुलिस रिमांड समाप्त होने पर उन्हे न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर उन्हे न्यायालयीन कस्टडी में रखने के आदेश दिए गए, जिसके बाद तीनों ही आरोपीयों को यवतमाल स्थित कारागार में रवाना किया गया.