
यवतमाल हत्याकांड (डिजाइन फोटो)
Yavatmal Murder: यवतमाल में रेत तस्करी को लेकर हुआ विवाद बढ़ गया और एक प्रतिद्वंद्वी रेत तस्कर और उसके पांच साथियों ने मिलकर रेत तस्कर युवक पर धारदार चाकुओं से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। नृशंस हत्या की यह गंभीर घटना सोमवार, 20 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे कलंब तालुका के चिंचोली में हुई।
मृतक की पहचान वर्धा जिले का देवली तालुका का ग्राम अंदोरी निवासी रवींद्र अशोक पारिसे (40) के रूप में हुई है, जबकि उसके हत्यारों के नाम रोहन देशमुख (30), योगेश बोटफोड़े (22), दोनों निवासी अंदोरी, पंकज जावड़े (28), सुनील तेलरांधे (25), तुषार राघाटे (28) सभी देवली के निवासी हैं। वर्धा नदी से रेत निकालने को लेकर मृतक रविंद्र और मुख्य आरोपी रोहन देशमुख के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
सोमवार की रात रविंद्र के साथी कलंब तालुका के चिंचोली स्थित आईबी बार में शराब पी रहे थे। इसी दौरान रोहन देशमुख और उसके चार साथी वहां आ गए। वहां उन्होंने भी शराब पी। इसके बाद रविंद्र के साथियों के साथ हत्यारा रोहन और संबंधित आरोपियों ने रेत तस्करी को लेकर बहस की। जैसे ही रविंद्र को इस मामले की जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंच गया।
इसके बाद विवाद बढ़ गया और रोहन तथा उसके साथियों ने रविंद्र पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही पलों में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कलंब पुलिस की एक टीम वहां पहुंची। उन्होंने रविंद्र के शव की बारीकी से जांच की और पंचनामा बनाया।
यह भी पढ़ें – अनोखा पर्व: गायगोधन में डफली पर थिरकती हैं गायें, पांडवदेवी में अनेक गांवों से गोपालक लाते हैं गायें
शव को पोस्टमार्टम के लिए कलंब के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। इसके बाद, अंदोरी निवासी पवन उर्फ प्रवीण दिलीप बावने (25) ने कलंब पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर, आरोपी रोहन और पाँच अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया।
रोहन और रविंद्र के बीच रेत तस्करी के विवाद को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। इसीलिए हत्यारा रोहन और उसके साथी पिछले कुछ दिनों से रविंद्र पर नजर रख रहे थे। सोमवार रात उन्हें मौका मिल गया। इस बार रोहन समेत पांच हथियारबंद लोगों ने रविंद्र की हत्या कर दी। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि हत्या एक साजिश थी। हालांकि, चूंकि सभी आरोपी फरार हैं, इसलिए इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।






