राजस्व विभाग ने जेसीबी-हायवा जब्त को जब्त किया (फोटो नवभारत)
यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के वणी तहसील में बीते कुछ समय में रेत तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही थी। इसे देखते हुए राजस्व प्रशासन ने रेत तस्करी पर अंकुश लगाने के प्रयास तेज कर दिए। रविवार को तड़के करीब तीन बजे तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए पाटाला पुल के नीचे झोला घाट पर रेत का उत्खनन व परिवहन करते एक हाइवा ट्रक व एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। तहसीलदार निखिल धूलधर को गोपनीय सूचना मिली और वे पटवारी अंकुश जाधव के साथ एक निजी वाहन से रात करीब डेढ़ बजे झोला घाट क्षेत्र में गए और जाल बिछाया।
रात के समय घाट पर दो लॉरियां खड़ी थी, तो पता चला कि जेसीबी की मदद से रेत का उत्खनन कर लॉरी क्रमांक एमएच-40-एन-6670 में रेत भरी जा रही थी। इसी समय राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे़ जैसे ही राजस्व अधिकारी के पहुंचने की भनक लगते ही रेत माफिया वाहन को नदी पार कर चंद्रपुर सीमा की ओर ले गए। अधिकारियों ने पाटाला पुल से गुजरते समय एक हाइवा और एक जेसीबी मशीन जब्त कर ली। तब तक चालक ट्रक लेकर भाग चुके थे।
राजस्व अधिकारियों ने अन्य कर्मचारियों को घटनास्थल पर बुलाया। सुबह करीब छह बजे एक ट्रक और एक जेसीबी मशीन के साथ पांच ब्रास रेत जब्त की गई़ कहा जा रहा है कि राजस्व प्रशासन इस मामले में सख्त रुख अपनाएगा। समझा जाता है कि सोमवार को ट्रक और हाइवा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उम्मीद है कि झोला घाट से अब तक उत्खनित बालू का आकलन कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कुछ ही दिनों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि राजस्व प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा।
पूर्व मंत्री और चंद्रपुर विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने बजट सत्र के दौरान राज्य में अवैध रेत कारोबार और रेत माफिया पर सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। जब वणी तालुका में रेत खनन पर प्रतिबंध है तो रेत की तस्करी कैसे हो सकती है? खुलेआम रेत तस्करी के लिए प्रशासन को जिम्मेदार माना जाता है। सवाल यह उठ रहा है कि सरकार के स्वामित्व वाली संपत्ति की सुरक्षा कौन करेगा।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
पूर्व विधायक संजीव रेड्डी बोदकुरवार ने 25 मार्च को सीधे जिलाधिकारी कलमना और पाटाला नदियों से दिन के समय जेसीबी द्वारा रेत तस्करी की शिकायत जियो टैगिंग के साथ लाइव वीडियो और फोटो भेज कर की थी। जिसके बाद से रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही थी। बीती रात राजस्व विभाग को बडी सफलता मिली है।