प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स : सोशल मीडिया )
Pandharkawda Police: पांढरकवडा अवैध गौण खनिज (रेत) परिवहन के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए दहेली तांडा गांव के सामने एक ट्रैक्टर से की जा रही चोरी की रेत की दुलाई को नाकाम कर दिया।
इस कार्रवाई में एक ट्रैक्टर और लगभग एक ब्रास चोरी की रेत सहित कुल 6 लाख 8 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
यह कार्रवाई शनिवार को सुबह करीब 8 बजे दहेली तांडा गांव के सामने मुख्य सड़क पर की गई। पुलिस टीम अवैध गौण खनिज (रेत) परिवहन के खिलाफ गश्त कर रही थी, तभी पारवा रोड मार्ग से पांढरकवड़ा की ओर एक लाल रंग के ट्रैक्टर से चोरी की रेत ले जाए जाने की पुख्ता गोपनीय सूचना मिली।
सूचना के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक धनराज हाके, पुलिस हवलदार निलेश निमकर, सुधीर पिदुरकर, रजनीकांत मडावी सहित पुलिसकर्मियों और पंचों को बुलाकर दहेली तांडा गांव के सामने जाल बिछाया गया। कुछ ही देर में एक संदिग्ध लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का बिना नंबर का ट्रैक्टर मौके पर आता दिखाई दिया।
पुलिस ने ट्रैक्टर रोककर चालक से पूछताछ की। उसने अपना नाम विलास शालिक आगीलकर (30), निवासी वमारा, तहसील घाटंजी बताया, ट्रॉली की पंचनामा के दौरान जांच करने पर उसमें लगभग एक ब्रास रेत पाई गई। जांच में यह भी सामने आया कि चालक के पास रेत परिवहन के लिए कोई वैध परमिट या – रॉयल्टी नहीं थी।
यह भी पढ़ें:-गंगापुर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 85 की जांच, 27 मरीजों में मोतियाबिंद
आरोपी ने पैनगंगा नदी पात्र से चोरी की रेत भरकर पांढरकवड़ा की ओर ले जाने की बात कबूल की। इस मामले में दूसरा अरोपी प्रविण वाडगुरे (40) निवासी रामनगर, तहसील कैळापुर फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है। आगे की जांच एएसआई प्रमोद घोटेकर कर रहे हैं।