नेर में ‘सिखें’संस्थान का टीआईपी प्रशिक्षण (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal News: यवतमाल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यवतमाल, जिला परिषद शिक्षा विभाग और ‘सिखें’ संस्थान मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 13 नवंबर तक नगर परिषद स्कूल क्रमांक 2 में ‘टीआईपी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन शिक्षा विभाग नेर के समूह संसाधन व्यक्ति दीपक सोनोने और ‘सिखें’ के संयुक्त प्रबंधक नितिन पखाले की उपस्थिति में हुआ। इस प्रशिक्षण में जिला परिषद और नगर परिषद के कक्षा 1 से 5 तक गणित और भाषा विषय पढ़ाने वाले 300 शिक्षकों ने भाग लिया।
पहले दो दिनों में ‘सिखें’ के गणित शिक्षाशास्त्र विशेषज्ञ समीर वरनकर और सोनाली लोखंडे ने गणित में भिन्नों की अवधारणा, भिन्न चक्र, दैनिक जीवन में भिन्नों का उपयोग, संख्या बोध और संख्या रेखा आदि विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
भाषा प्रशिक्षण 12 और 13 नवंबर को आयोजित किया गया, जिसमें ‘सिखें’ की भाषा शिक्षाशास्त्र विशेषज्ञ अश्विनी शाह और अश्विनी भुनभुने ने विभिन्न शिक्षण विधियों पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। ‘टीआईपी’ पद्धति के अंतर्गत शिक्षकों ने कई भाषा गतिविधियां आयोजित कीं। छात्रों की पढ़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए रीडिंग कॉर्नर का उपयोग कैसे करें, इस पर मार्गदर्शन दिया गया।
अश्विनी शाह ने शिक्षकों को कहानी को विभिन्न तरीकों से शुरू करने, कल्पनाशील लेखन, ब्लॉक्स से कहानी निर्माण और वर्ड वॉल के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षित किया। अंतिम दिन कहानी का शीर्षक, कहानी लेखन, घटना-आधारित कहानी, पात्र चयन और विराम चिह्नों के उपयोग पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों ने समूहों में कहानी पुस्तिकाएं, कवर पेज और पिछला पृष्ठ तैयार किए, जिनकी प्रदर्शनी भी लगाई गई।
ये भी पढ़े: महागांव कृषि विभाग की फल उद्यान योजना की खुली पोल, पात्र लाभार्थी योजना से वंचित
इसके बाद विद्यालय प्रदर्शनी की रूपरेखा, लेआउट और आयोजन के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में शिक्षकों को स्मृति-चिह्न के रूप में पौधे प्रदान किए गए। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक प्रशिक्षक गोवर्धन गुल्हाने, वैष्णवी शिंबरे, तितिक्षा दंभे, दिव्यानी इंगोले, शुभम भाईसारे और अश्विनी वरपल्लीवार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन एनईआर समूह शिक्षा अधिकारी मंगेश देशपांडे, नगर परिषद प्रशासन अधिकारी गजेंद्र कणसे, ‘सिखें’ के जिला प्रबंधक संभाजी भिसे और संयुक्त प्रबंधक नितिन पखाले के मार्गदर्शन में किया गया।