राजु उंबरकर (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Yavatmal News: यवतमाल जिले के वणी संभाग में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज्य पदाधिकारी राजू उंबरकर समेत तीन लोगों पर फिरौती का मामला दर्ज किया गया है। इसकी भनक लगते ही तीनों फरार हो गए हैं। चर्चा यह है कि वे जमानत के प्रयास में लगे हुए हैं, हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि उनकी गहन खोज की जा रही है।
योगेश जयंत मामीडवार (33), निवासी चंद्रपुर की शिकायत पर राजू उंबरकर समेत तीनों पर यह मामला दर्ज हुआ। योगेश मामीडवार के पिता जयंत मामीडवार की गजानन कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इस कंपनी को शिबला से वणी और वणी से नांदेपेरा मार्ग तक सीमेंट कंक्रीटीकरण का काम सरकार से मिला है। बीते सात महीनों से इन दोनों सड़कों का विकास कार्य चल रहा है।
17 सितंबर को काम के दौरान राजू उंबरकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रबंधक और मजदूरों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद 18 सितंबर को प्रबंधक अजय हिंगाने ने चंद्रपुर जाकर यह घटना जयंत मामीडवार को बताई। उसी दिन दोपहर में जयंत मामीडवार वणी पहुंचे। उस समय उंबरकर ने उन्हें दफ्तर में बुलाया।
यह भी पढ़ें – Yavatmal में दर्दनाक हादसा, पानी भरे गड्ढे में गिरकर 10 और 8 साल के भाई-बहन की मौत
चर्चा के बाद प्रबंधक को बाहर भेजकर उंबरकर ने मामीडवार से काम का चार प्रतिशत यानी 9 करोड़ 5 लाख रुपये की मांग की। इस दौरान मामीडवार अपने साथ लाए 10 लाख रुपये उन्हें सौंप दिए। इसके बाद भी उंबरकर के कार्यकर्ता धमकियां देते रहे, ऐसा शिकायत में कहा गया है। इस तहरीर के आधार पर राजू उंबरकर और उनके दो साथियों के खिलाफ वणी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
इसकी भनक लगते ही 30 सितंबर की दोपहर वे तीनों फरार हो गए। अब जमानत के लिए उनके प्रयास जारी हैं। यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए गंभीर प्रयास करती नहीं दिख रही, लेकिन स्थानीय पुलिस का कहना है कि उनकी गहन तलाश की जा रही है।