बाल कलाकारों ने किया मनमोहक नृत्य व हास्यगीत प्रस्तुतीकरण (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal News: हलबा विकास युवा मंडल, यवतमाल की ओर से कोजागिरी पौर्णिमा व पारिवारिक स्नेह समारोह तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सत्कार समारोह का आयोजन 11 अक्तूबर को प्रजापती नगर स्थित गणपति मंदिर परिसर में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप चांदेकर ने की, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में वर्तमान विधायक बालासाहेब मांगुलकर, मोरेश्वर लिखार, राजेंद्र पराते, अमरावती के सामाजिक कार्यकर्ते देवानंद हेडाऊ, तथा सुरेश कायरकर उपस्थित थे।
यवतमाल शहर में हलबा समाज के बांधव बड़ी संख्या में निवास करते हैं। समाज में सौहार्द और एकता को प्रोत्साहन देने तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हलबा विकास युवा मंडल की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। प्रास्ताविक भाषण अनिल निमजे ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रत्युषा पत्रे, ऋत्वी पराते, अवनी लिखार, किंजल लिखार, अन्विर्थ धकाते, और हिमांशू पराते ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जबकि ज्योती उमरेडकर, योगेश निमजे, अनिल निमजे और शरदराव वरुडकर ने गीत प्रस्तुत कर उपस्थित प्रेक्षकों का मनोरंजन किया। इसके बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के गुणवंत छात्रों का सम्मान अतिथियों के हस्ते किया गया।यवतमाल के प्रसिद्ध कवि जयंत चावरे द्वारा ‘आसु और हसु’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कवि प्रा। जयंत चावरे की हास्य और सामाजिक कविताओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ये भी पढ़े: महिलाओं के लिए गठित होगी आंतरिक शिकायत समिति, SHe-Box Portal पर पंजीयन का मिलेगा प्रशिक्षण
कार्यक्रम का समारोप स्नेहभोजन और दुग्धप्राशन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप पत्रे व अभिजीत धकाते ने किया, जबकि सांस्कृतिक सत्र का संचालन मनस्वी पराते व अन्वित पत्रे ने संभाला। आभार प्रदर्शन संजय पराते ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए किशोर पराते, रितेश उमरेडकर, सुशांत पराते, वसंत नेवाले, अविनाश बोकडे, स्मिता पराते, किरण पत्रे, कांचन पराते, शिल्पा लिखार आदि सदस्यों ने परिश्रम किए। कार्यक्रम के मार्गदर्शन हेतु कैलास पराते, प्रवीण नंदनवार और अनिल लिखार का विशेष सहयोग लाभदायी रहा।