यवतमाल क्राइम न्यूज
Yavatmal Crime News: यवतमाल जिले के घाटंजी घाटंजी तहसील के येरंडगांव में मामूली बात पर हुए विवाद में बेटे ने अपने शराबी पिता की फावड़े से हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना 2 सितंबर की शाम करीब 5:30 बजे हुई। शुरुआत में इसे स्वाभाविक मौत माना गया, लेकिन 3 सितंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह हत्या का मामला उजागर हुआ।
मृतक की पहचान पुंडलिक दाऊजी कांबले (55, निवासी येरंडगांव) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका बेटा आदर्श पुंडलिक कांबले (25) है। पुंडलिक शराब का आदी था, जिसके कारण पिता-पुत्र के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन भी वह नशे में घर आया और दोनों में झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर आदर्श ने घर में रखे फावड़े से अपने पिता के पेट और सीने पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन घायल पुंडलिक को घाटंजी ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद, शंकर हसना मोगुलवार (46, निवासी येरंडगांव) ने पारवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी आदर्श के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें – यवतमाल में घट रही शिक्षकों की संख्या, पांच साल में 652 पद कम, 35% स्कूलों में महिला शिक्षक नहीं
पुंडलिक का शव घर लाने के बाद, परिवार के सदस्य अगले दिन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से हत्या की जानकारी मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बेटे आदर्श को हिरासत में ले लिया।