
चिलगव्हाण फाटा से करंजी तक मार्ग खस्ताहाल
Mahagaon News: महागांव तालुका के जिप लोकनिर्माण उपविभाग के अंतर्गत आने वाले चिलगव्हाण फाटा से करंजी मार्ग की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। करंजी के नागरिकों ने इस अधूरी और जर्जर सड़क की मरम्मत कराने तथा लोकनिर्माण विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
महागांव तालुका में चिलगव्हाण से करंजी तक लगभग पांच किलोमीटर लंबी सड़क पिछले कई वर्षों से गड्ढों से भरी हुई है। इस सड़क का रखरखाव और मरम्मत कार्य जिला परिषद निर्माण विभाग, महागांव के अधीन है। लगभग चार वर्ष पूर्व सड़क की मरम्मत की गई थी, लेकिन तब से अब तक कोई भी सुधार कार्य नहीं हुआ है।
वर्तमान में सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। बरसात के मौसम में इस मार्ग पर यात्रा करना बेहद जोखिमभरा और चुनौतीपूर्ण हो गया है। चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता नागरिकों से सड़क डामरीकरण के वादे करते हैं, लेकिन जीत के बाद वे अपने वादे भूल जाते हैं। इस कारण क्षेत्र के नागरिकों में नाराज़गी है, क्योंकि कोई भी नेता या अधिकारी उनकी समस्या सुनने नहीं आता।
सड़क पर बना छोटा पुल भी अब पूरी तरह बह गया है। बाढ़ आने पर करंजी के नागरिकों को घंटों पानी उतरने का इंतजार करना पड़ता है। ग्रामीणों ने विधायक किसन वानखेडे से इस मार्ग की ओर ध्यान देने और सड़क निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
ये भी पढ़े: पान ठेलों और चाय की टपरियों पर बिक रहा पेट्रोल, गड़चिरोली के ग्रामीण इलाकों में हो रहा अवैध कारोबार
करंजी के सरपंच तातेराव वानखेडे ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जिला परिषद निर्माण उपविभाग के अंतर्गत आने वाली करंजी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और यह अब यातायात योग्य नहीं रह गई है। जनप्रतिनिधियों से कई बार नई सड़क निर्माण की मांग की गई, लेकिन इसे लगातार नजरअंदाज किया गया।इस सड़क को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल कर तुरंत निर्माण कार्य को मंजूरी दी जानी चाहिए, ताकि नागरिकों को बेहतर और सुरक्षित मार्ग मिल सके।






