चोरों की टोली गिरफ्तार (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal News: वणी (सं) वणी शहर में एक सराफा व्यापारी के घर चाकू की नोंक पर किए गए डकैती प्रकरण का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस घटनाक्रम में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कुल 13 लाख 22 हजार रुपये का चोरी गया माल बरामद किया है, जबकि चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। यह कार्रवाई एलसीबी की टीम ने 4 दिसंबर की देर रात की।
गिरफ्तार आरोपियों में यवतमाल शहर के गोधणी कोठा मुलकी निवासी सागर बजरंग धोंगडे (34), नागपुर के न्यू नरसाला निवासी वैशाली संजय वाघमारे (45), यवतमाल के विठ्टलवाडी निवासी ऋतिक लीलाधर गेडाम (21) का समावेश है। 29 नवंबर की रात करीब 2 बजे वणी शहर के सराफा व्यापारी संजय नीलकंठ कोंडावार(निवासी संत गाडगे बाबा चौक, वणी) के घर में चोरों ने सेंधमारी की थी।
चोरों ने सुरक्षा गार्ड और व्यापारी कोंडावार को चाकू दिखाकर धमकाया और उनकी पिटाई भी की। इसके बाद सोने के आभूषण और नकदी मिलाकर कुल 12 लाख 85 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। इस मामले में संजय कोंडावार ने वणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
यह कार्रवाई एलसीबी के पीआई सतीश चवरे, दत्ता पेंडकर, धनराज हाके, सुनील खंडागले, सुधीर पांडे, सुधीर पिदुरकर, नीलेश निमकर, रजनीकांत मडावी, सलमान शेख, नरेश राऊत, सतीश फुके, दिगंबर पिलावन सहित वणी पुलिस स्टेशन के पीएसआई धीरज गुल्हाणे, सुदाम असोरे, मोरेश्वर खंडारे, गणेश मेश्राम, शाम राठौड़ और नंदू पुप्पलवार ने की।
यह भी पढ़ें – BrahMos इंजीनियर बरी, पाकिस्तान जासूसी के शक में हुआ था अरेस्ट, जेल के पीछे किया MBA, कहा- अब नहीं..
– पुलिस टीम ने दाते कॉलेज चौक स्थित शिवभोजन केंद्र से आरोपी सागर धोंगडे को हिरासत में लिया।
– पूछताछ में उसने बताया कि वैशाली वाघमारे की मदद से उसने यह साजिश रची थी
– पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया।
– सागर धोंगडे के पास से 65,835 नकद, 11 लाख 87 हजार रुपये के सोने के आभूषण मिले।
– पुलिस ने वैशाली वाघमारे और ऋतिक गेडाम को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
– शेष चार आरोपी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।